ऑवरग्लास बॉडी शेप में आकर्षक दिखती हैं महिलाएं

जीवनशैली : ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाएं बहुत भाग्यशाली होती हैं। इस फिगर में सुडौल हिप्स और ब्रेस्ट होता है और इस फिगर में कमर छोटी होती है। इसी फिगर की पहचान छोटी कमर और सुडौल हिप्स व बस्ट है। महिलाओं का फिगर का साइज 36-24-36 परफेक्ट माना गया है। आज के समय में ज्यादातर महिलाएं ऐसे बॉडी पाने के लिए जिम का सहारा ले रही है। ऑवरग्लास बॉडी शेप बॉडी वाली महिलाएं हर लुक्स में अच्छी लगती है। उनके पहनावे की बात की जाएं तो उन पर कोई भी ड्रेस हो परफेक्ट लगती है। लेकिन खास कपड़ों की बात की जाए तो ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाएं जींस और साडी में ज्यादा हॉट लगती है, लेकिन फिर भी आप अगर ड्रेस सलेक्ट करने में परेशानी हो रही है तो हम आपकी मदद करते हैं। ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं को साड़ी लुक ज्यादा अच्छा रहेगा। क्योंकि आपके फिगर में साडी खूबसूरती को बढ़ा देगी। 
ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाएं ऐसी ड्रेस का चयन करें जो आपके कर्वी फिगर में फिट हो। जैसे बेल्ट वाले टॉप के ऊपर जैकेट कमर की खूबसूरती को बढ़ा देगी। जैकेट की जगह आप कोट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं ऑवरग्लास शेप बॉडी शेप वाली महिलाओं पर वी नेक और व्रैप स्टाइल भी सूट करेगा। ऑवरग्लास बॉडी शेप वाली महिलाओं के लिए फिश स्टाइल की स्कर्ट भी अच्छा ऑप्शन है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा