तीन दिन में तीन राशियों के परिवर्तन से तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

ज्योतिष। पृथ्वी के चलायमान होने चलते नित नये परितर्वन ब्रह्मांड में होते रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 16 अक्टूबर 2022 को मंगल मीन राशि में परिवर्तन करेंगे। 17 अक्टूबर को सूर्य राशि परिवर्तन करेंगे, 17 सितम्बर 2022 को अपनी सिंह राशि से निकलकर बुध की राशि कन्या में गोचर कर रहे हैं सूर्य। वहीं 18 अक्टूबर को शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे, बीते 24 सितम्बर को कन्या राशि में गोचर हुए थे शुक्र। पंडित कामता प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस तरह तीन राशियों मंगल, सूर्य और शुक्र के राशि परिवर्तन से तीन राशि के जातकों का भाग्य उदय होने वाला है, जातकों की चमकेगी किस्मत। मेष : धनागम के नये स्रोत बनेंगे। आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ बेहतर समय व्यतीत करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी ये समय शुभ रहेगा। वृश्चिक : इस राशि के जातकों के लिए यह समय किसी वरदान से कम नहीं कहा जा सकता है। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, निवेश करने से लाभ हो सकता है। मीन : कार्यक्षेत्र में जातक द्वारा किए ...