संदेश

खबर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

'लाल टोपी के काले कारनामे'

चित्र
कानपुर में गरजे योगी, सपा पर साधा निशाना सीएम ने 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का किया लोकार्पण कानपुर। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में किसी तरह से कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है जिसे उसे किसी प्रकार का नुकसान हो, ऐसे में सीसामऊ विधानसभा सीट पर जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बटन दबाकर 751 करोड़ की 442 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। सीएम योगी ने सबसे पहले रोजगार मेले के युवाओं से मुलाकात की। इसके बाद परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया। रोजगार पाने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र बांटें। आगे कहा कि आज 50 कंपनी के द्वारा 1000 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है। साथ ही, युवाओं को टैबलेट वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आ रहा था, तो मैंने एक इमारत देखी। साथ मे बैठे मंत्री से पूछा ये इमारत किसकी है, तो मंत्री ने कहा ये लाल इमली है। योगी ने जनसभा को संबोधित करते आप लोगों ने शहर से दो सांस...

राजर्षि रणंजय की पुण्यतिथि पर किया हवन

चित्र
लखनऊ। अमेठी जिले में शुक्रवार को राजपरिवार अमेठी से जुड़े शैक्षणिक संस्थाओं में राजर्षि रणंजय सिंह की 34वीं पुण्यतिथि पर वैदिक यज्ञ-हवन आयोजित किया गया। आरआरपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. पी.के. श्रीवास्तव ने राजर्षि के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजर्षि ने वैदिक धर्म प्रचार, शिक्षा प्रसार और समाज सुधार को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को छल-कपट छोडक़र अपने बुद्धि और ज्ञान का प्रयोग सकारात्मक दिशा में करना चाहिए। यज्ञ में पुरोहित के रूप में महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक डा.ज्वलन्त कुमार शास्त्री ने राजर्षि के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक राजा होते हुए इतना सामान्य जीवन जीना सामान्य बात नहीं है। ऐसा कोई ऋषि ही कर सकता है इसीलिए उन्हें राजर्षि की उपाधि प्रदान की गयी थी। कार्यक्रम में डा. सुभाष सिंह, डा. लाजो पाण्डेय, डा. उमेश सिंह, डा. ओम प्रकाश त्रिपाठी, डा. सुरेन्द्र प्रताप यादव, डा. पवन कुमार पाण्डेय, डा. अरविन्द कुमार सिंह, डा. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार यादव, डा. राम सुन्दर यादव, डा. मानवेन्द्र प्र...

गोवा प्रकरण पर उच्च न्यायालय के फैसले से भाजपाइयों में हर्ष

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अमेठी के भेंटुआ के कोरारी लक्ष्छन शाह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गोवा से जुड़े विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताई गई। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पक्ष में फैसला आने पर एक मत से भाजपाइयो ने स्वागत किया। बैठक में अमेठी सांसद की बढ़ती लोकप्रियता को खराब करने की कांग्रेसयों द्वारा जो साजिश की गई उसके खिलाफ भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिन्टू ने कहा कि यह कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल के खिलाफ चल रही जांच की बौखलाहट है। अगर दोबारा काग्रेसियों द्वारा ऐसी कोशिश की गई तो अमेठी के लोग चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में विनोद सिंह, विजयपाल उपाध्याय,  महेन्द्र सिंह, राजू सिंह, शेर बहादुर सिंह, सरताज राईन, पप्पू सिंह, लल्लू तिवारी, दयाशंकर यादव समेत कई भाजपाई मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी उस रेस्टोरेंट की मालिक नहीं हैं और न ही उन्होंने कभी उस रेस्टोरेंट या बार के सम्बन्ध में किस...

चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर हजारों का चालान

चित्र
लखनऊ। मौजूदा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर हजारों रुपयों तक का चालान कट सकता है। इसके साथ ही कुछ मामलों में जेल भी हो सकती है। यातायात नियम चिन्ह का मतलब होता है कि इस क्षेत्र में वाहन चलाने की एक लिमिट निर्धारित की गई है। इस क्षेत्र में वाहन चालक अपने वाहन को निर्धारित सीमा में ही चलाएँ। यह चिन्ह वाहन चालक को यह संकेत देता है कि उसे आगे जाकर बाईं या दाईं दिशा में मुडऩा है। ऐसा करने से चालान कटने से भी बच सकते हैं और साथ ही साथ सडक़ पर एक सुरक्षित यातायात का माहौल बन सकेगा, जो जरूरी भी है। लेकिन, कुछ यातायात नियम ऐसे होते हैं, जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को जानकारी नहीं होती और वह अनजाने में ही उन यातायात नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं- यातायात नियम के अनुसार स्लीपर्स या चप्पल पहनकर टू-व्हीलर नहीं चला सकते हैं, इसकी इजाजत नहीं है। मौजूदा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, टू व्हीलर चलाते करते समय पूरी तरह से बंद जूते ही पहनने जरूरी हैं। ऐसा नहीं करने पर कानून का उल्लंघन माना जाएगा और पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लग सकता ह...

मुख्यमंत्री योगी ने महंत परमहंस रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महंत परमहंस रामचंद्र दास महाराज की पुण्यतिथि पर रविवार ३१ जुलाई को अयोध्या के सरयू घाट/रामकथा पार्क स्थित उनके समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला तथा हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में संचालित विकास कार्यों एवं श्रावण झूला मेले के सम्बन्ध में जानकारी ली। योगी ने श्रावण झूला मेले को सुव्यवस्थित व बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री दिगम्बर अखाड़ा में महंत परमहंस रामचंद्र दास महाराज की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुंख्यमंत्री योगी ने कहा कि महंत जी हमेशा सभी के प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे। इस अवसर पर दिगम्बर अखाड़ा के महंत सुरेशदास महाराज व अन्य साधु-संत, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूल यूनीफॉर्म में माल और पार्क नहीं घूम पाएंगे विद्यार्थी

चित्र
प्रयागराज। अब स्कूल कॉलेज से बंक मारकर सार्वजनिक स्थान पर विद्यार्थी नहीं घूम पाएंगे। स्कूल ड्रेस में उन्हें सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके साथ ही एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए लिखा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा है कि यह संज्ञान में आया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राएं विद्यालय न जाकर सार्वजनिक स्थानों पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि में जाकर समय व्यतीत करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में अप्रिय घटना की भी आशंका बन जाती है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि विद्यार्थी घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकलते और फिर घूमते फिरते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा है कि अपने जिले के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर विद्यालय समय में स्कूली यूनिफार्म पहने हुए छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए। वहीं इस सम्बन्ध में शिक्षक विनीत गुप्ता का कहना है क...

बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग डॉ नवनीत सहगल ने कहा है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने में भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन (पीएमईजीपी) की महत्पूर्ण भूमिका है। इस योजना के तहत विगत पांच वर्षों में 40 हजार इकाइयां स्थापित हुई और लगभग 5 लाख लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आसानी से ऋण मिले। बैंकों को इस दिशा में और संवेदनशील होकर सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। डा सहगल शुक्रवार को केन्द्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा गन्ना संस्थान में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में उद्योग विभाग, उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने मिलकर लक्ष्य के सापेक्ष मार्जिनमनी वितरण में 123 प्रतिशत सफलता प्राप्त की गई है। प्रदेश की 12581 इकाइयों को पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत 410.53 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी अनुदान एवं बैंकों द...