संदेश

समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रक्षाबन्धन पर्व पर बहनों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

चित्र
लखनऊ। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने 12 अगस्त को रक्षाबन्धन पर्व पर उत्तर प्रदेश के सभी जेलों में निरूद्ध कैदियों के लिये विशेष व्यवस्था की है। मंत्री ने कारागार महानिरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि रक्षाबन्धन पर्व के दिन आने वाले बंदियों के परिजनों, बहनें जो राखी बांधने आयेंगी, उनके मिलने, राखी बांधने के लिये स्लाट बनाकर राखी बांधने और पर्व मनाने की व्यवस्था की जाये। श्री राही ने महानिरीक्षक को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि रक्षाबन्धन पर्व के दिन आने वाले परिजनों व बहनों के लिए शिविर लगाकर बैठने की व्यवस्था के साथ ही उनके जलपान की व्यवस्था भी की जाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के तहत सभी को खुशी मनाने का अवसर समान रूप से मिलना चाहिए। सुरेश राही ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों की सहायता से इस पर्व को भव्य तरीके से मनायें। रक्षाबन्धन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा से जुड़ा हुआ है। इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा धागा बांधकर उनके लम्बी आयु और उज्ज्वल भविष्य...

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा खरीदे जाने वाले 2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों के लिए धनराशि की व्यवस्था के सम्बन्ध में पंचायतीराज विभाग और नगर विकास विभाग के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। मालूम हो कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। इसके तहत, 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश में करीब 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें से 2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज एमएसएमई विभाग से क्रय किये जाएंगे। शेष करीब 2.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों व निजी सिलाई केन्द्रों से क्रय किये जाने हैं। ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन के लिये एमएसएमई विभाग द्वारा क्रय किये जा रहे 2 करोड़ राष्ट्रीय ध्वजों में से 75 प्रतिशत यानि एक करोड़ 50 लाख राष्ट्रीय ध्वजों का भुगतान पंचायतीराज विभाग द्वारा राज्य वित्त आयोग के अनुदान से किये जाने का प्रस्ताव है। प्रति र...

प्यास बुझाने के लिये महिला ने खोदा 35 फिट गहरा कुआं

चित्र
झांसी। जिले के बबीना में रहने वाली इमरती ने अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर करीब 4 माह में कुंआ खोद डाला। इमरती के अनुसार जब गांव में बाकी लोग आराम करते थे। उस समय महिलाएं पानी का इंतजाम करने के लिए खोदाई करने में लगी रहती थीं। सरकारी अधिकारी तो कई बार आए और गए लेकिन कुछ समय पहले परमार्थ समाजसेवी संस्था के लोग उनके गांव में आए। यह संस्था जल संरक्षण का कार्य करती है। इमरती ने जब उन लोगों को अपनी समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने गांव में एक कुआं खोदने की सलाह दी। कुआं खोदने की इस बात पर गांव वाले तैयार नहीं हुए तो इमरती ने अकेले ही कुआं खोदने का फैसला कर लिया। यह फैसला इतना आसान नहीं था। शुरुआत में इमरती को काफी विरोध का सामना करना पड़ा। गांव के पुरुषों और महिलाओं ने इमरती का साथ नहीं दिया। कई बार पुरुषों ने उन्हें धमकाया भी। उसे पीटा गया, इमरती को उसके पति ने छोड़ने की धमकी तक दे दी। इन सब विरोधों के बावजूद भी इमरती पीछे नहीं हटी और 4 महीने में उन्होंने 30 फिट गहरा कुआं खोद डाला। उसने बताया कि खोदने से लेकर मिट्टी निकालने तक के पूरे काम महिलाएं ही करती थीं और सभी के पति उन्हें प्रता...

गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देगी योगी सरकार, आटा-मसाला चक्की के लिये मिलेगा अनुदान

चित्र
लखनऊ। भाजपा की योगी सरकार 2.0 बनने के बाद अनुसूचित जाति वित्त व विकास निगम गरीब महिलाओं को आटा-मसाला चक्की लगाने के लिये सहायता मुहैया कराएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत सबसे पहले उत्तर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों के प्रति जिला 125 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। कुल 2 हजार 250 महिलाएं योजना से जुड़कर अपने आटा-मसाला चक्की की इकाई स्थापित कर सकेंगी। इकाई की स्थापना के लिए प्रति महिला को 20 हजार रुपये दिया जाएंगे, इसमें 10 हजार रुपये अनुदान के रूप में और शेष राशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता से दी जाएगी। सरकार ने इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2 जिलों से शुरू करते हुए 17 महिला लाभार्थियों को चयनित भी किया है। बाकी जिलों में महिलाओं को योजना से जोड़ने की तैयारी अब और तेजी से शुरू की जाएगी। राज्य सरकार का प्रयास महिलाओं को सशक्त बनाने का है। इस कड़ी में आटा-मासाला चक्की स्थापित करने की योजना भी महिलाओं को संबल प्रदान करेगी, उनको रोजगार का अवसर देने के साथ ही परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मजबूत भी बनाएगी। राज्य सरकार ने बीते 5 वर्षों में गरीबी रे...

टाइट जींस पहने युवक की हृदयगति रुकी, डॉक्टरों ने बचाई जान!

चित्र
खबर : दिल्ली के पीतमपुरा निवासी सौरभ शर्मा बीते 10 अक्टूबर को कार से ऋषिकेश गए थे, 12 अक्टूबर को दिल्ली लौटे थे, बेहोश होने पर परिजन अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने बताया कि पल्मोनरी इम्बोलिज्म की वजह से सौरभ का यह हाल हुआ। टाइट जींस पहनकर लॉन्ग ड्राइव पर गए सौरभ का हार्ट बीट और पल्स रुकने के साथ ही शरीर के अंग नीले पड़ गए। चिकित्सकों ने 45 मिनट तक लगातार सीपीआर दिया। इसके बाद हार्ट बीट और पल्स वापस आई। टाइट जींस में लगातार आठ घंटे तक ऑटोमैटिक कार चलाने के दौरान सौरभ के पैरों में खून का थक्का जम गया, जो टूटकर फेफड़ों तक पहुंच गया। इसी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया। सौरभ का इलाज करने वाले डॉक्टर योगेश कुमार छाबड़ा ने बताया कि चुस्त कपड़े पहनकर लम्बी दूरी की यात्रा खतरनाक हो सकता है। पल्मोनरी इम्बोलिज्म की वजह टाइट कपड़े पहनकर लॉन्ग ड्राइव करना है।

अब पहले जैसी नहीं हो रही है पत्रकारिता : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

चित्र
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायूड ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया को लेकर अपने विचार रखे। उनका कहना था कि आज के दौर में सनसनीखेज खबरों को ज्यादा तवज्जो दी जाती है, लेकिन इन खबरों में संवेदनाएं नहीं होती हैं। उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उप राष्ट्रपति का यह भी कहना था कि आजकल कुछ बिजनेस समूहों, राजनीतिक दलों अथवा कुछ लोगों द्वारा अपने हितों के लिए चैनल व अखबार स्थापित किए जा रहे हैं। ऐसे में पत्रकारिका के मूल मूल्य नष्ट हो रहे हैं। पहले के दौर में खबर का मतलब सिर्फ खबर होता था। इनमें किसी तरह की मिलावट अथवा गलत व्याख्या नहीं होती थी। अब न्यूज और व्यूज आपस में मिलाए जा रहे हैं, यह सबसे बड़ी समस्या हो गई है। उपराष्ट्रपति का यह भी कहना था कि यदि आप मुझसे पूछें कि क्या राजनीति दलों को अपना अखबार शुरू करने का अधिकार नहीं है तो मेरा मानना है कि उन्हें बिल्कुल यह अधिकार है, लेकिन यह उल्लेख किया जाना चाहिए कि इस अखबार को किस राजनीतिक दल द्वारा संचालित किया जा रहा है।

फरार चल रहे 16 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
समाचार : राजधानी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना विभूति खंड से एक, इटौंजा से एक, माल से एक वजीरगंज से एक, गाजीपुर से एक, एवं एनबीडब्ल्यू में थाना नगराम से एक, नाका से दो, बाजार खाला से पांच, जानकीपुरम से एक और गुडंबा से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

12 अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
समाचार : राजधानी लखनऊ के बिभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस ने बीती रात्रि वांछित में थाना पारा से तीन, मड़ियांव से एक एवं एनबीडब्लू में थाना बाजारखाला से चार, नगराम से एक, चिनहट से दो, विकासनगर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार सुस्त

चित्र
समाचार : उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में कमी आई है। राजधानी में आज सुबह से बादल छाए रहे। कहीं कहीं बौछार भी हुई, लेकिन बरसात अपने रूप में नहीं दिखायी दी। हालांकि मौसम विभाग ने अभी दो-तीन दिनों तक बारिश की चाल सुस्त रहने का अंदेशा जताया है। मानसूनी गतिविधियां धीमी होने के कारण दो-तीन दिनों तक बारिश का सुस्त दौर जारी रहेगा। हालांकि इस बीच बादलों की आवाजाही, हवा के झोंकों के बीच कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लखनऊ में तेज हवा चलने के साथ ही बादलों की आवाजाही का सिलसिला चलने की बात कही है। शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 26 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 27 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 25 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 26 डिग्री सेल्सियस और फैजाबाद का 27 डिग्री सेल्सियस किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने बताया था, कैसे हटेगा '370'

चित्र
समाचार : गृहमंत्री अमित शाह के सकारात्मक प्रयासों के बाद धारा—370 समाप्त कर दिया गया है। शाह ने धारा—370 बिल राज्यसभा में पेश करने से पहले बताया था कि अनुच्छेद 370 कैसे हटेगा। शाह ने कहा कि राष्ट्रपति को अनुच्छेद 370 के उपबंध (3) के तहत अनुच्छेद 370 को खत्म करने का अधिकार है। शाह ने कहा कि अच्छा रहता कि सारे सदस्य यह जान लेते कि हम किस पद्धति से, किस धारा के तहत हमने यह किया है। उन्होंने सदन में धारा 370 के खंड 3 का उल्लेख किया और कहा कि देश के राष्ट्रपति महोदय को धारा 370(3) के अंतर्गत पब्लिक नोटिफिकेशन से धारा 370 को सीज करने का अधिकार है।  राष्ट्रपति महोदय ने एक नोटिफिकेशन निकाला है, कॉन्स्टिट्यूशन ऑर्डर निकाला है, जिसके अंदर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा का मतलब जम्मू और कश्मीर की विधानसभा है। चूंकि संविधान सभा तो अब है ही नहीं, वह समाप्त हो चुकी है। इसलिए, संविधान सभा के अधिकार जम्मू-कश्मीर विधानसभा में निहित होते हैं। चूंकि वहां राज्यपाल शासन है, इसलिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सारे अधिकार संसद के दोनों सदन के अंदर निहित है। राष्ट्रपति के इस आदेश को साधारण ब...

जल्द डीजलमुक्त होंगे महाराष्ट्र के 6 जिले

चित्र
समाचार : हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली और वर्धा जिलों को डीजलमुक्त करने की घोषणा की थी। इन जिलों के वाहनों में डीजल की जगह करंज वनस्पति के बीजों से बने बायोफ्यूल या बायोडीजल का इस्तेमाल किया जाएगा। गडकरी के मार्गदर्शन में ग्रीन क्रूड बायोफ्यूल फाउंडेशन इस पर काम कर रहा है। शुरुआत में करंज के करीब 3-4 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। इनके बीज तैयार होने पर 4 बायोफ्यूल प्लांट लगाए जाएंगे। यहां तैयार बायोफ्यूल बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा, जो डीजल की तुलना में करीब 15 से 20 रुपए सस्ता होगा। ग्रीन क्रूड बायोफ्यूल फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. हेमंत जांभेकर ने भास्कर को बताया, “हम बगैर किसी सरकारी मदद के विकास के इस मॉडल को कामयाब बनाना चाहते हैं।  बायोफ्यूल के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा तो प्रदूषण भी घटेगा। इसके अलावा रोजगार के अनगिनत अवसर निकलेंगे। इसी साल प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है। इसमें हम जनसहभागिता के जरिए विभिन्न स्वयंसेवी संगठन और करीब 320 एकल विद्यालयों की मदद ले रहे हैं।” डॉ. जांभेकर बताते हैं, "यह प्रोजेक्ट करीब 5 साल का है। ब...

मशहूर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ में दिखेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

चित्र
समाचार : टेलीविजन चैनल डिस्कवरी के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखने वाले हैं। इंटरनेशनल टाइगर्स डे के मौके पर शो के स्टार बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत में वन्य जीव संरक्षण के लिए किए उपायों को लेकर उन्होंने खास कार्यक्रम शूट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशहूर शो प्रजेंटर से भारत की विशाल प्राकृतिक विविधता और प्रकृति संरक्षण उपायों पर भी चर्चा करते दिखेंगे। बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया है कि 180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएंगे कि कैसे भारत में वन्य जीवों के संरक्षण के लिए जागरुकता अभियान और भौगोलिक परिवर्तनों के लिए काम हो रहा है। मैन वर्सेज वाइल्ड में मेरे साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डिस्करी पर 12 अगस्त को देखें।  वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का अंदाज एकदम अलग दिखेगा। वह बेतकल्लुफ अंदाज में हंसते और चर्चा करते हुए दिखेंगे। इस शो में प्रधानमंत्री स्पोर्ट्स ड्रेसअप में हैं और ग्र...

डोनाल्ड ट्रम्प से मध्यस्तथता की अपील नहीं कर सकते नरेंद्र मोदी

चित्र
समाचार : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने को कहा था। डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया। और अमेरिका के लोग ही कह रहे हैं राष्ट्रपति ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं।  वहीं कांगे्रस को तो मुंह मांगी मुराद मिल गयी ट्रम्प के मुंह से निकला नहीं कि इधर कांगे्रसियों ने नरेंद्र मोदी पर हमले करने शुरू कर दिये। लेकिन इन सबसे अलग कट्टर कांगे्रसी नेता शशि थरूर ने कहा कि यह असम्भव है कि नरेंद्र मोदी इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति से मध्यस्थता की अपील करेंगे। मेरी कोई शिकायत नहीं हैं। ये नामुमकिन है कि मोदी ऐसा पूछ सकते हैं। हमारी नीति स्पष्ट है कि हम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहते। अगर हमें पाकिस्तान से बात करनी होगी तो हम सीधे बात कर लेंगे। यहां तक कि दोनों देशों की भाषा भी एक है। थरूर का रुख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता आनंद शर्मा और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत विभिन्न नेताओं के बयान से अलग है। कांग्रेस के अधिकतर नेताओं ने इस मस...

उच्च न्यायालय में दोषी करार 33 लोगों को शीर्ष अदालत ने दी जमानत

चित्र
समाचार : शीर्ष अदालत ने आज सिख विरोधी दंगों के 33 दोषियों को जमानत दे दी। जिन दोषियों को जमानत दी गई है उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई हुई है। हाईकोर्ट के फैसले को इन दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने इनकी जमानत मंजूर कर ली। उच्च न्यायालय ने इन सभी को दंगा, घर जलाने, कफ्र्यू के हनन का दोषी करार दिया था।  1984 में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दंगे हुए थे। इस मामले में 88 दोषियों की अपील पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी की सजा को बरकरार रखा था लेकिन इनमें से अदालती कार्रवाई के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है केवल 47 लोग ही जीवित बचे हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इन 15 दोषियों को सीधे सबूत, चश्मदीदों न होने का हवाला देते हुए सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इससे पहले 1984 त्रिलोकपुरी सिख दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 15 दोषियों को बरी करने का आदेश दिया था।

साल भर में 25 डकैती डालने वाला बदमाश गिरफ्तार

चित्र
नई दिल्ली : मोस्ट वांटेड बदमाश बुरहान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्‍तर प्रदेश के रामपुर से गिरफ्तार किया है. बदमाश ने दिल्ली में हथियारों की नोंक पर इसी साल 25 डकैतियों को अंजाम दिया था. दिल्‍ली के जाफराबाद के रहने वाले बुरहान ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिल्‍ली में दहशत फैला दी थी. बताया जा रहा है कि रामपुर में पकड़ने गई दिल्‍ली पुलिस की टीम को देखकर इसने पास में ही बह रहे गंदे नाले में छलांग लगा दी थी.  हालांकि पुलिसकर्मियों ने भी हार नहीं मानी और बुरहान को गंदे नाले से बाहर निकाल लिया.  इसके पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. पकड़ा गया बदमाश बुरहान वही मास्टरमाइंड है जिसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के मॉडल टाउन, निजामुद्दीन और सराय जुलेना में वारदातों को अंजाम दिया. इसने मेडीकल शॉप सहित घरों में दिनदहाड़े डकैतियां डालकर दहशत पैदा कर दी थी. ये इस गैंग का मास्टरमाइंड है.

मोदी सरकार—दो का संसद में बजट पेश, मुख्य बिंदु संक्षिप्त में

चित्र
समाचार : भारत में नरेंद्र मोदी सरकार 2 की महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट को बहीखाता नाम से संसद में पेश किया। बजट के मुख्य बिंदु संक्षिप्त में निम्न है— — भारत सरकार ने सबसे बड़ी घोषणा करते हुए घर खरीद पर राहत दिए जाने का ऐलान किया। 45 लाख रुपये तक की घर खरीद पर अब नागरिकों को ब्‍याज के पुनर्भुगतान पर 1.5 लाख की अतिरिक्त छूट मिलेगी। यह छूट मार्च 2020 तक मिलेगी। पहले से इस छूट की राशि 2 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 3.5 लाख रुपये हो गई है। — नकदी इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए सरकार ने अहम घोषणा की है। एक साल के भीतर एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी निकासी पर अब दो फीसदी टीडीएस का भुगतान करना होगा। — नौकरीपेशा लोगों को इस बजट में कोई राहत नहीं दी गई है। सरकार ने आयकर स्लैब में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। — कॉरपोरेट टैक्स की दरों में कटौती की घोषणा की गई है। 400 करोड़ रुपये तक के रेवेन्यू वाले कंपनियों को अब 30 फीसदी के मुकाबले 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स देना होगा। — अमीरों पर सरकार ने लगने वाले सरचार्ज को बढ़ा दिया है। सालाना 2-5 करोड़ रुपये की कमाई वाले व्यक्तियों के स...

मायावती ने तोड़ा सपा के साथ गठबंधन, कहा- अब बसपा अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

चित्र
समाचार : लोकसभा चुनाव में हार के बाद बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सियासी तकरार बढ़ती जा रही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर से ट्वीट करके समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। मायावती ने लिखा कि सपा सरकार में दलित विरोधी फैसले हुए। लोकसभा में समाजवादी पार्टी का व्यावहार अच्छा नहीं था। मायावती ने लिखा कि 2012-17 में सपा सरकार के दलित विरोधी फैसलों को दरकिनार करके देश व जनहित में सपा के साथ गठबंधन धर्म को पूरी तरह से निभाया। उन्होंने कहा कि आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव पार्टी अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी। मायावती ने ट्वीट कर लिखा- बीएसपी की आल इंडिया बैठक कल लखनऊ में ढाई घंटे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में फ्लैश हुई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था। बीएसपी की आल इण्डिया बैठक कल लखनऊ में ढाई घण्टे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे मे...

मृत्यु दर में चार गुना कमी

चित्र
समाचार : उत्तर प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जापानी इंसेफलाइटिस और एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम के मरीजों और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में 2016 के मुकाबले चार गुना तक कमी आई है। बिहार के मुजफ्फरपुर में जहां चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से बच्चों की मौत से पूरे देश में हाहाकार मचा है, वहीं यूपी के योगी सरकार के प्रयासों से पूर्वांचल का काल कहे जाने वाली इस बीमारी से लड़ाई में अभूतपूर्व सफलता मिली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मरीजों और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में 2016 के मुकाबले चार गुना तक कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2016 में यूपी के पूर्वांचल समेत अन्य इलाकों में में एईएस के 3,911 मरीज मिले थे। 17 जून 2018 में यह आंकड़ा 1,050 रहा जबकि 17 जून 2019 तक यह संख्या 440 तक सिमट गई। एईएस से 2018 में 98 मौतें हुई थी। 17 जून 2019 तक इस बीमारी से 16 मौतें दर्ज की गई हैं। प्रदेश में 2016 में जेई के 442 मामले पाए गए थे, जिनमें 74 की मौत हो गई थी। वहीं, 2018 में जेई केवल 64 मामले पा...