बाबाधाम पहुंचे दो लाख से अधिक कांवड़िये
आस्था : पवित्र सावन का महीना चल रहा है। भक्त शिव के दर्शन के लिए तमाम तीर्थ स्थलों, शिवालयों में जा रहे हैं। झारखंड के देवघर स्थित ज्यार्तिलिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ को सावन के दूसरे सोमवार पर जलार्पण के लिए भक्तों का उत्साह रविवार से ही चरम पर दिखा। रविवार को बाबा पट बंद होने तक बैद्यनाथ पर 2 लाख से अधिक कांवड़ियों ने जलार्पण किया। प्रदोष तिथि होने की वजह से दूसरे सोमवार पर शुभ मुहूर्त का संयोग और खास हो गया है। सावन में प्रदोष तिथि पर जलार्पण व व्रत रखने से बाबा भोलेनाथ मनोकामना पूरी करती हैं। शुभ मुहूर्त पर जलार्पण के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों का हुजूम 28 जुलाई 2019 को देर रात ही बाबा नगरी में उमड़ पड़ा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें