घर की रसोई में है दमकती त्वचा का राज

जीवनशैली : त्वचा को प्रॉपर केयर न मिलने की वजह से इसकी रंगत दबने लगती है। लेकिन आप चाहें तो बिना पार्लर जाए, घर पर ही अपनी त्वचा की रंगत को निखार सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ नेचुरल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना होगा। चेहरा धूप की वजह से यदि टैन हो गया है तो टमाटर चेहरे पर रगड़ें। इसके लिए टमाटर की एक स्लाइस लें और इसे चेहरे पर रगड़ें। ऐसा हफ्ते में तीन से चार बार करें। आपकी टैनिंग पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी। दही में कैल्शियम, विटामिन-डी भरपूर मात्रा में होता है। यह हेल्थ के साथ त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है। शहद और दही को बराबर मात्रा में मिलाकर इससे अपने चेहरे की मसाज करें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी साफ हो जाती है, चेहरे पर निखार नजर आता है। पके पपीते को मसलकर या एक टुकड़े को लेकर कुछ देर गोलाई में घुमाते हुए चेहरे की मसाज करें। ऐसा हफ्ते में दो बार करने से चेहरे पर कसाव और चमक आती है। पपीता विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत है, इसमें पेपीन नाम का विशेष एंजाइम होता है जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाता है। चोकर तीन-चार टेबलस्पून कच्चे दूध में थोड़ा-सा चोकर मिलाकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा-सी हल्दी का पावडर भी मिला लें। इस पेस्ट को 25 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें फिर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा में निखार आता है। मसूर दाल मसूर की दाल के पावडर में दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हल्के हाथों से चहेरे पर लगाएं। यह चहेरे की डेड स्किन, एक्सट्रा ऑयल निकालने में मदद करता है। 
दूध चेहरे को मॉयश्चराइज करता है। जिन लोगों की स्किन ड्राय होती है, उन्हें मसूर की दाल के पावडर में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना चाहिए। कुछ देर इसे चेहरे पर लगे रहने के बाद हटा दें। 1 टेबलस्पून दूध और शहद को अच्छी तरह मिक्स करके 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा। आंवले में मौजूद पोषक तत्व बालों की मजबूती और वृद्धि के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। अगर आपको घने काले बाल का शौक है तो आंवला और रीठा का पावडर लगाएं। आंवले के जूस को सप्ताह में एक बार बालों में लगाने से बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं। आंवला खाना भी त्वचा और बालों के लिए बहुत उपयोगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा