सज गई धर्मनगरी हरिद्वार, जल भरकर घर लौट रहे कांवड़ यात्री
धर्म : बारह महीनों में सबसे पवित्र महीना सावन का बताया गया है। चहुंओर बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। हरिद्वार में शिवालयों की साज सज्जा देखते ही बन रही है। दक्षनगरी में भी तैयारियों जोरों पर है। मान्यता के अनुसार भोले शंकर श्रावण मास में अपनी ससुराल दक्षनगरी कनखल में विराजते हैं, इसलिए हरिद्वार में सावन का महत्व और बढ़ जाता है। दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भी श्रावण के पहले सोमवार पर जलाभिषेक को विशेष तैयारियां की गई थीं, जिससे कई लोग महादेव को जल अर्पित कर पाये। वहीं दूसरी ओर हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड से कांवड़ यात्री जल भरकर अपने घरों को लौट रहे हैं। अब तक 25 लाख कांवड़ यात्री जल लेकर जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें