20 साल पहले जैसी हॉट दिखना चाह रही हैं विपाशा
मनरंजन : फिल्म उद्योग में विपाशा बसु का जानामाना नाम है और मनमोहक तारिकाओं में नाम शुमार है। आजकल तमाम सेलेब्रिटीज़ एप की मदद से अपने बुढ़ापे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं, बिपाशा बसु अपने पुराने वक़्त को याद कर रहे हैं। बिपाशा ने लगभग 20 साल पुरानी अपनी फोटो शेयर की है और अपने सेक्सी और हॉट लुक को वापस पाने की ख़्वाहिश जताई। इन दिनों बिपाशा बसु पर्दे से दूर हैं और करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी करके अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रही हैं। बिपाशा इंस्टाग्राम पर काफ़ी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी लाइफ़स्टाइल की झलक दिखाती रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे लगता है कि वो अपनी गुज़री हुई ज़िंदगी को मिस कर रही हैं। बिपाशा बसु की वेल टोंड फिगर दूसरों के लिए मिसाल होती थी। उन्हें डस्की ब्यूटी कहा जाता था।
बिपाशा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो काफ़ी टैन दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है-मुझे तांबई रंग में रंग दो। यह टैन मुझे वापस चाहिए। इसके लिए धूप और बीच की ज़रूरत है। इससे पहले बिपाशा ने एक मैगज़ीन के कवर पेज को शेयर किया था, जिस पर बिपाशा स्टिम सूट में नज़र आ रही हैं। यह फोटोशूट 1998 का है, जब बिपाशा मॉडल हुआ करती थीं और बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश कर रही थीं। बिपाशा ने 2001 की फ़िल्म अजनबी से फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था।
बिपाशा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो काफ़ी टैन दिख रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है-मुझे तांबई रंग में रंग दो। यह टैन मुझे वापस चाहिए। इसके लिए धूप और बीच की ज़रूरत है। इससे पहले बिपाशा ने एक मैगज़ीन के कवर पेज को शेयर किया था, जिस पर बिपाशा स्टिम सूट में नज़र आ रही हैं। यह फोटोशूट 1998 का है, जब बिपाशा मॉडल हुआ करती थीं और बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश कर रही थीं। बिपाशा ने 2001 की फ़िल्म अजनबी से फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें