5 अगस्त 2019 को है नागपंचमी



आस्था : पांच अगस्त 2019 को सावन की नागपंचमी मनायी जाएगी। मान्यता के अनुसार नागपंचमी के दिन लोग नागदेवता के मंदिर में जाकर विधिवत पूजा करते हैं और सांपों को दूध पिलाते हैं। सावन की पंचमी के दिन नागदेवता की पूजा और दूध पिलाने के बारे में बताया गया है। माना जाता है कि अगर श्रावण माह में अगर नाग देवता की पूजा और नाग पंचमी के दिन सापों को दूध पिलाया जाए तो नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे नागदंश का भय भी समाप्त होता है। 
शास्त्रों में तो यह तक बताया गया है कि नागदेवता की पूजा से मां अन्नापूर्णा प्रसन्ने होती हैं और घर में अन्न के भंडार कभी खाली नहीं होने देती। नागपंचमी के दिन सपेरे गली-गली घूमते हैं और सापों के दर्शन करवाते हैं और दान लेते हैं। इस दिन भक्त सापों को दूध पिलाते हैं और सपेरे को अपनी श्रद्धा के अनुसार दान देते हैं। नागपंचमी के दिन धान का लावा अर्पित करने को भी महत्व दिया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा