गणेश की इच्छा है कि पहले मां पार्वती का पूजन हो

ज्योतिष : कोई भी पूजा बिना भगवान गणेश के नहीं शुरू होती है, लेकिन भगवान गणेश की इच्छा है कि पहले मां पार्वती का पूजन हो—
सर्वमंगल मांगले शिवे सर्वार्ध साधिके, शरण्यं त्रयम्बके गौरि नारायणी नमोस्तुते।
गणेश पूजन के लिये तो कई मंत्र हैं—वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरुमेदेव सर्वेकार्येषु सर्वदा:।
इसके बाद भगवान गणेश की वंदना निम्न भजन से की जा सकती है—
—पूजिये आज गणेश, प्रथम प्रणाम करूं।
पूजिये आज.....................
शीष गजानन मुकुट विराजै, गले में वैजयंती माला साजै।
काटैं विघ्न क्लेश, प्रथम प्रणाम करूं।
पूजिये आज...................
माता जिनकी पार्वती हैं, सब देवियों में महासती हैं।
पिता हैं जिनके महेश, प्रथम प्रणाम करूं।
पूजिये आज......................
जो कोई इनकी शरण में आवै, ऋद्धि—सि​द्धि का वो फल पावै
मंगल करत हमेश, प्रथम प्रणाम करूं।
पूजिये आज गणेश, प्रथम प्रणाम करूं।
'बोलो गणेश भगवान की जय'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा