डोनाल्ड ट्रम्प से मध्यस्तथता की अपील नहीं कर सकते नरेंद्र मोदी

समाचार : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मामले पर मध्यस्थता करने को कहा था। डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया। और अमेरिका के लोग ही कह रहे हैं राष्ट्रपति ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं। वहीं कांगे्रस को तो मुंह मांगी मुराद मिल गयी ट्रम्प के मुंह से निकला नहीं कि इधर कांगे्रसियों ने नरेंद्र मोदी पर हमले करने शुरू कर दिये। लेकिन इन सबसे अलग कट्टर कांगे्रसी नेता शशि थरूर ने कहा कि यह असम्भव है कि नरेंद्र मोदी इस मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति अथवा किसी भी अन्य व्यक्ति से मध्यस्थता की अपील करेंगे। मेरी कोई शिकायत नहीं हैं। ये नामुमकिन है कि मोदी ऐसा पूछ सकते हैं। हमारी नीति स्पष्ट है कि हम किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहते। अगर हमें पाकिस्तान से बात करनी होगी तो हम सीधे बात कर लेंगे। यहां तक कि दोनों देशों की भाषा भी एक है। थरूर का रुख कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में पार्टी के उप नेता आनंद शर्मा और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत विभिन्न नेताओं के बयान से अलग है। कांग्रेस के अधिकतर नेताओं ने इस मसले पर मोदी को घेरने का प्रयास किया है और राज्यसभा में विपक्ष ने उनके वक्तव्य की भी मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा