हिर्सुटिज़्म की वजह से महिलाओं को आती है पुरुषों की तरह दाढ़ी और मूंछ

जीवनशैली : महिलाएं खूबसूरती को लेकर काफी सजग होती हैं. इसके लिए वो तमाम जतन भी करती हैं. लेकिन कभी कभार महिलाओं के चेहरे पर पुरुषों की तरह बाल आने लगते हैं जोकि उनपर देखने में बेहद भद्दे और अजीब लगते हैं. महिलाओं में अनचाहे बालों की इस समस्या को हिर्सुटिज़्म नाम दिया गया है. इस बीमारी में महिलाओं के चेहरे, दाढ़ी, ठुड्डी, ब्रेस्ट और पीठ पर बाल आने लगते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और किस तरह आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं. हिर्सुटिज़्म की बीमारी के पीछे अनुवांशिक कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं. अगर परिवार में पहले भी किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो चुकी है तो अनुवांशिक कारणों की वजह से महिला को भी यह बीमारी हो सकती है. कई बार कुछ दवाइयां ऐसी हैं जिनके सेवन से बॉडी में एंड्रोजन हॉर्मोन का तेजी से निर्माण होने लगता है. जब हार्मोन का असंतुलन पैदा होता है तो इस वजह से महिलाओं में अनचाहे बालों की समस्या सामने आती है. गर्भवती महिला और मेनोपॉज के समय महिलाओं के शरीर में आंतरिक रूप से कई बदलाव आते हैं जिनमें से एक हार्मोन का असंतुलन भी हो सकता है. महिलाओं में अनचाहे बालों की समस्या के पीछे एंड्रोजन हॉर्मोन जिम्मेदार हो सकता है. शरीर में गड़बड़ी की वजह से एंड्रोजन हॉर्मोन तेजी से बनने लगता है जिस वजह से महिला के शरीर में ये बदलाव आते हैं. इसे मेल हार्मोन भी कहा जाता है. एंड्रोजन हॉर्मोन के बढऩे से चेहेरे के पोर्स (रोमछिद्र) खुल जाते हैं जिस वजह से महिलाओं को अनचाहे बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है.
अनचाहे बालों से मुक्ति : अनचाहे बालों की समस्या से चटकारा पाने के लिए महिलायें कई घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं. जैसे पानी में नींबू का रस और चीनी मिलाकर तब तक गर्म करें जब तक यह एकदम खौलने न लगे . इसे ठंडा होने के बाद चेहरे के प्रभावित भाग पर लगाएं और 25-30 मिनट तक लाग रहने दें. इसके बाद ठंडे पानी के छपाके मारते हुए चेहरा धुल लें. ऐसा करने से अनचाहे बालों की समस्या अपने आप ठीक हो जाएगी. अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए केले और ओटमील को मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें. अब इस मिक्सचर को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी के छपाके मारते हुए धो लें. गर्भावस्था और मेनोपॉज के दौरान भी महिलाओं के शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव होते हैं, जिसके कारण इस बीमारी के होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. हालांकि ऐसा काफी कम मामलों में ही होता है. इससे आपकी त्वचा में तो चमक आएगी ही साथ ही अनचाहे बालों की समस्या से भी निजात मिलेगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा