संकट में फंसी महिलाओं की मदद करेगा मोबाइल एप माइ सर्कल


नई दिल्ली : आजकल नई—नई तकनीक ईजाद की जा रही हैं। इसी के तहत दूरसंचार प्रदाता कम्पनी एयरटेल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) की महिला उद्यमियों की शाखा एफएलओ के सहयोग से रविवार को एक मोबाइल एप माई सर्कल लांच किया, जोकि किसी प्रकार की समस्या या घबराहट के हालात में महिलाओं की मदद करेगा। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि इस एप्लीकेशन में संशय के संकेत मिलते हैं जो किसी भी दूरसंचार सेवा नेटवर्क के साथ फोन पर काम करेगा। एयरटेल ने कहा, माई सर्कल से महिलाएं जरूरत पडऩे पर अपने परिवार या मित्रों में से किन्हीं पांच लोगों को 13 भाषाओं में संदेश भेज सकती हैं, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, ओडिय़ा और गुजराती शामिल हैं। संकट में फंसी महिला एप पर एसओएस प्रॉम्ट दबाकर एसओएस अलर्ट भेज सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा