गर्मी के मौसम में शॉपिंग को यूं बनाएं खास
जीवनशैली : मौसम के अनुसार खुद के ड्रेसअप पर ध्यान दें। आज के दौर में जिंदगी जरूर पहले की तुलना में फास्ट हो चली है, लेकिन फैशन से लोग कतई समझौता नहीं करते। गर्मी के मौसम में आप वर्कप्लेस पर जाते हैं, तो भी आपको फैशन का ध्यान रखना होता है। कलर्स के अनुसार ऐसे कपड़ों के रंगों को चुनना होता है, जो मौसम के अनुसार आप पर जचें।
बाजार में है विकल्पों की भरमार : होम मेकर सीमा सहाय कहती हैं कि गर्मी के मौसम के अनुसार शॉपिंग करना आसान नहीं होता है, तब और जब बाजार में विकल्पों की भरमार हो। ऐसे में आपको अपने मूड को समझते हुए सही चीजों को चुनना एक चुनौती होती है। वहीं, होममेकर दीपिका गर्ग कहती हैं कि बच्चों के कपड़ों को लेकर काफी मशक्कत करनी होती है। हालांकि नए दौर में मार्केट में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन बच्चों को ये पसंद भी तो आने चाहिए। वे काफी चूजी नेचर के होते हैं और उन्हें लेटेस्ट फैशन के अनुसार ही कपड़े चाहिए होते हैं।
कॉटन और शिफॉन फैब्रिक है गर्मी के लिए : फैब्रिक और प्रिंट्स की बात करें, तो गर्मियों को देखते हुए कपड़ों में कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स में ड्रेसेज मार्केट में मौजूद हैं जिनमें नेट का यूज भी किया गया है। फ्लोरल प्रिंट्स ड्रेस में देखने को मिल जाएंगे। मेल्स के लिए भी कपड़ों की लंबी रेंज है। टी-शर्ट, शर्ट और कुर्तों में काफी कुछ ट्राई कर सकते हैं। बच्चों के लिए कुछ खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए भी एक से बढ़कर एक फैशनेबल ड्रेसेज मिले जाएंगी। ड्रेसेज के अलावा बच्चों के लिए स्टाइलिश अक्सेसरीज तक मार्केट में हैं। उनके लिए कैप्स, सनग्लासेज, अम्ब्रेला, फुटवेअर्स वगैरह खरीदे जा सकते हैं। सीजन कोई भी हो अगर डिस्काउंट मिल जाए तो क्या कहने। समर शॉपिंग के दौरान आपको डिस्काउंड पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
- गर्मी में हल्के रंग के कपड़े ही चुनें। इससे आपको राहत महसूस होगी और आसपास लोगों की आंखों में भी यह नहीं चुभेगा।
- कॉटन के कपड़ों को प्राथमिकता दें। ये पहनने में सुविधाजनक होते हैं, साथ ही गर्मी के दिनों में पसीने को आसानी से सोख लेते हैं।
- फैशन अपनी जगह है, लेकिन बहुत ज्यादा टाइट कपड़ों को खरीदने से बचें। कोशिश करें कि गर्मी के दिनों में ढीले कपड़े ही पहनें।
- गर्मी के दिनों में कढ़ाई या स्टोन वर्क वाले कपड़े सही नहीं होते हैं। इनमें ज्यादा गर्मी लगेगी। इसलिए ऐसे कपड़ों को न खरीदें।
- शॉपिंग का सबसे अच्छा तरीका अकेले शॉपिंग करने का है। ऐसे में आप अपनी पसंद को पूरी तरजीह दे सकते हैं।
- आप किसी भी ड्रेस को पसंद कर रहे हैं, तो इसके मल्टीपल यूज को ध्यान में रखकर ही खरीददारी करें।
बाजार में है विकल्पों की भरमार : होम मेकर सीमा सहाय कहती हैं कि गर्मी के मौसम के अनुसार शॉपिंग करना आसान नहीं होता है, तब और जब बाजार में विकल्पों की भरमार हो। ऐसे में आपको अपने मूड को समझते हुए सही चीजों को चुनना एक चुनौती होती है। वहीं, होममेकर दीपिका गर्ग कहती हैं कि बच्चों के कपड़ों को लेकर काफी मशक्कत करनी होती है। हालांकि नए दौर में मार्केट में एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं, लेकिन बच्चों को ये पसंद भी तो आने चाहिए। वे काफी चूजी नेचर के होते हैं और उन्हें लेटेस्ट फैशन के अनुसार ही कपड़े चाहिए होते हैं।
कॉटन और शिफॉन फैब्रिक है गर्मी के लिए : फैब्रिक और प्रिंट्स की बात करें, तो गर्मियों को देखते हुए कपड़ों में कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक्स में ड्रेसेज मार्केट में मौजूद हैं जिनमें नेट का यूज भी किया गया है। फ्लोरल प्रिंट्स ड्रेस में देखने को मिल जाएंगे। मेल्स के लिए भी कपड़ों की लंबी रेंज है। टी-शर्ट, शर्ट और कुर्तों में काफी कुछ ट्राई कर सकते हैं। बच्चों के लिए कुछ खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए भी एक से बढ़कर एक फैशनेबल ड्रेसेज मिले जाएंगी। ड्रेसेज के अलावा बच्चों के लिए स्टाइलिश अक्सेसरीज तक मार्केट में हैं। उनके लिए कैप्स, सनग्लासेज, अम्ब्रेला, फुटवेअर्स वगैरह खरीदे जा सकते हैं। सीजन कोई भी हो अगर डिस्काउंट मिल जाए तो क्या कहने। समर शॉपिंग के दौरान आपको डिस्काउंड पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।
- गर्मी में हल्के रंग के कपड़े ही चुनें। इससे आपको राहत महसूस होगी और आसपास लोगों की आंखों में भी यह नहीं चुभेगा।
- कॉटन के कपड़ों को प्राथमिकता दें। ये पहनने में सुविधाजनक होते हैं, साथ ही गर्मी के दिनों में पसीने को आसानी से सोख लेते हैं।
- फैशन अपनी जगह है, लेकिन बहुत ज्यादा टाइट कपड़ों को खरीदने से बचें। कोशिश करें कि गर्मी के दिनों में ढीले कपड़े ही पहनें।
- गर्मी के दिनों में कढ़ाई या स्टोन वर्क वाले कपड़े सही नहीं होते हैं। इनमें ज्यादा गर्मी लगेगी। इसलिए ऐसे कपड़ों को न खरीदें।
- शॉपिंग का सबसे अच्छा तरीका अकेले शॉपिंग करने का है। ऐसे में आप अपनी पसंद को पूरी तरजीह दे सकते हैं।
- आप किसी भी ड्रेस को पसंद कर रहे हैं, तो इसके मल्टीपल यूज को ध्यान में रखकर ही खरीददारी करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें