बिगड़े काम बना सकता है हेयर ड्रायर


जीवनशैली : अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल सिर्फ बाल संवारने के लिए करती हैं तो यहां दी जा रही जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। यह गैजेट आपके घर की कई मुश्किलों को आसान कर सकता है— छुटाएं स्टिकर्स : बच्चों को स्टिकर्स काफी पसंद होते हैं लेकिन इनसे घर की शोभा बिगड़ सकती है। कई स्टिकर्स की ग्लू इतनी जिद्दी होती है कि ये सिर्फ आधे ही उखड़ पाते हैं। इनको हटाना आपका हेयर ड्रायर आसान बना सकता है। आप इन स्टिकर्स पर ब्लो ड्रायर से गर्म हवा फेंकें तो ये आसान से निकल आएंगे। मोम हटाने में करे मदद : मोम को हटाना काफी मुश्किल होता है खासतौर पर अगर यह कांच पर गिरी है तो इसको हटाने में स्क्रैच का डर रहता है। अपने हेयर ड्रायर से इस वैक्स को पिघला लें और पोंछ डालें। लैपटॉप का की-बोर्ड करें साफ : लैपटॉप पर काम करते-करते अगर की-बोर्ड पर कुछ गिर गया हो तो इसे भी हेयर ड्रायर की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है। अगर पानी गिर गया हो तो भी ड्रायर आसानी से इसे सुखाकर आपका काम बना सकता है। कपड़ों पर करें आयरन : अगर आपका आयरन खराब है या किसी और वजह से आप कपड़ों पर प्रेस नहीं कर पा रहे तो अपने कपड़ों को टांग दें। इस पर कुछ बूंद पानी छिड़कें और ड्रायर को मैक्सिमम हीट पर लगाएं। अब ड्रायर से इस पानी को सुखा दें, ड्रेस अपने आप स्टीम आयरन हो जाएगी। शर्ट से हटाएं लेबल : टी-शर्ट पर लगे किसी लोगो या प्रिंट को हटाना हो तो भी आप हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं। टी-शर्ट पर ब्लो ड्रायर से हीट डालें और लोगो छुड़ा दें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा