धन का खर्च

बोधकथा : जॉर्ज कार्वर अमेरिका के सफल नीग्रो वैज्ञानिक थे। जरूरत से अधिक धन के स्वामी होने पर भी उनमें कभी अहंकार नहीं आया। काफी रकम इकट्ठा हो जाने पर उनकी पत्नी ने उन्हें सुझाव दिया कि आप यह पैसा बैंक में जमा करा दीजिए। वहां पैसा सुरक्षित रहेगा और यहां हम निश्चिंत रहेंगे। वैसे भी कार्वर की जरूरतें कुछ खास नहीं थीं। उन्होंने एक मित्र से सलाह लेकर एक प्रसिद्ध बैंक में अपनी सारी कमाई जमा करवा दी। उन्हें पैसे की आवश्यकता कभी महसूस ही नहीं हुई। दुर्भाग्यवश जिस बैंक में कार्वर की जमा पूंजी थी, वह बैंक असफल रहा और उसे दिवालिया घोषित कर दिया गया। कार्वर का भी सारा पैसा डूब गया। कई संबंधी और मित्र अफसोस जताने आए और अपनी ओर से मदद की पेशकश की। इस पर कार्वर बोले-वह पैसा तो वैसे भी मेरे काम नहीं आ रहा था। जैसा मेरे यहां रखा था, वैसे ही वहां रखा था। आप लोग दुविधा में न रहें, मुझे इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ा है। कार्वर के इस कथन से स्थानीय लोगों में कड़े फैसले लेने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा