19 अप्रैल 2019 को हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में होगी विशेष पूजा

आस्था : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देश में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन 19 अप्रैल को धूमधाम से मनाने की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 5 बजे महाआरती से शुरू करनी चाहिए। इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्थाएं विशाल भंडारा करती हैं। कुछ भक्त हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों द्वारा सुबह से फटाका फोड़कर विधिवत पूजन का शुभारंभ करते हैं। वहीं हनुमान जयंती शब्द पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए हनुमान भक्त पंडित जी ने कड़ी आपत्ति जताई, उन्होंने हनुमान जन्म का उत्सव करार दिया। पंडित जी के अनुसार संसार से जो विदा हो चुका है उसकी जयंती मनाई जाती है जबकि कलयुग में भी हनुमान जी संसार के सबसे जाग्रत देवता के रुप में पूजे जाते हैं। इसीलिए बजरंग बली का जन्मोत्सव मनाया जाता है न कि जयंती। उन्होंने राम एवं हनुमान भक्तों से जयंती शब्द का प्रयोग न करने की अपील करते हुए हनुमान जन्मोत्सव शब्द का उपयोग आम बोलचाल की भाषा में किये जाने का आग्रह किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा