काजल अग्रवाल से मिलने के लिए खर्च किये 60 लाख रुपये
मनरंजन : फिल्मी स्टार्स के लिए इतनी दीवानगी होती है कि लोग उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई बार स्टार्स की एक झलक पाने के लिए तो कभी उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए फैंस सभी हदें पार कर देते हैं। एक फैन को अपनी स्टार से मिलने के चक्कर में यह नुकसान हुआ है और इस स्टार का नाम है काजल अग्रवाल। अपनी खूबसूरती की वजह से लाखों लोगों के दिल में जगह बनाने वाली काजल अग्रवाल के कई दीवाने हैं। ऐसा ही एक एक फैन अपने फेवरेट स्टार से मुलाकात करना चाहता था।
हालांकि, किसी ने काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा कर उससे करीब 60 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी। रामानाथापुरम शहर का एक शख्स काजल अग्रवाल से मिलना चाहता था और इस वजह से उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया और एक वेबसाइट पर काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा किया जा रहा था। वो भी उसी के चंगुल में फंस गया और ये वेबपेज किसी गैंग के द्वारा चलाया जा रहा था, जो काजल से मिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। इस गैंग ने फैन से पहले पचास हजार रुपये लिए और काजल से मिलवाने का वादा किया। इस गैंग ने ऐसा ही उसके साथ कई बार किया और लगातार पैसे ठगने का काम करते रहे। हालांकि, जब फैन को अपने साथ धोखा होने के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इसके बाद गैंग उसके पर्सनल डाटा में मौजूद अंतरंग तस्वीरों को लीक करने की धमकी देने लगा और उससे और पैसे लूट लिए। फैन की मानी जाए तो उसने तीन किश्तों में 60 लाख रूपए की राशि लुटेरे गैंग को दी है।
हालांकि, किसी ने काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा कर उससे करीब 60 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर दी। रामानाथापुरम शहर का एक शख्स काजल अग्रवाल से मिलना चाहता था और इस वजह से उन्होंने इंटरनेट पर सर्च किया और एक वेबसाइट पर काजल अग्रवाल से मिलाने का दावा किया जा रहा था। वो भी उसी के चंगुल में फंस गया और ये वेबपेज किसी गैंग के द्वारा चलाया जा रहा था, जो काजल से मिलवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता है। इस गैंग ने फैन से पहले पचास हजार रुपये लिए और काजल से मिलवाने का वादा किया। इस गैंग ने ऐसा ही उसके साथ कई बार किया और लगातार पैसे ठगने का काम करते रहे। हालांकि, जब फैन को अपने साथ धोखा होने के बारे में पता चला तो उसने विरोध किया। इसके बाद गैंग उसके पर्सनल डाटा में मौजूद अंतरंग तस्वीरों को लीक करने की धमकी देने लगा और उससे और पैसे लूट लिए। फैन की मानी जाए तो उसने तीन किश्तों में 60 लाख रूपए की राशि लुटेरे गैंग को दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें