ऐसे चमकाएं रसोई घर

जीवनशैली : प्लेटों और बर्तनों से सूखे भोजन को रगडऩा आसान नहीं होता है. इसलिए साफ करने से पहले कुछ समय के लिए बर्तनों को भिगो दें ताकि आप जितनी जल्दी हो सके बर्तनों को साफ कर सकें. जब आप अन्य काम कर रहे हों तो सिंक को साबुन के पानी से भर दें और उसमें कुछ देर के लिए बर्तन भिगो दें. ऊपर से नीचे की ओर सफाई करना शुरू करें. 
यदि आप पहले काउंटर और फिर उस पर रखे स्टोव को साफ करेंगे तो आपको काउंटर को फिर से साफ करना होगा, क्योंकि स्टोव को साफ करते हुए उसमें से काफी कचरा निकलेगा. इसलिए सफाई का कार्य ऊपर से नीचे की ओर करें. यदि आपके घर में हल्के रंग की अलमारियाँ हैं, तो उन्हें सबसे पहले साफ करना सुनिश्चित करें. एक छोटा सा तेल का दाग भी पूरे किचन को गंदा कर देगा. यह तीन आसान टिप्स आपके किचन को अच्छा लुक देंगे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा