कॉस्मेटिक खरीदते समय रहें सावधान

जीवनशैली : हर व्यक्ति यानि महिला या पुरुष की स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है और हर स्किन की अलग-अलग जरूरतें होती हैं। कुछ लोगों की स्किन नॉर्मल हो सकती है, कुछ की ड्राई, तो कुछ की ऑइली और कुछ की मिली-जुली त्वचा भी होती है। इसलिए किसी भी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले अपनी स्किन को समझने के लिए कुछ समय निकालें। जब आप अपनी स्किन को जानते हैं, तो ही आप अपनी स्किन के मुताबिक प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं। किसी भी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले हमेशा यह जानने की कोशिश करें कि आपकी स्किन टोन क्या है। स्किन टोन तीन प्रकार के होते हैं: कूल टोन, वार्म टोन और न्यूट्रल टोन। 
अगर आप अपनी स्किन टोन का पता लगाना चाहते हैं तो अपनी कलाई की नसों को देखने की कोशिश करें, अगर आपकी नसें नीले रंग की हैं, तो आपकी स्किन टोन अच्छी है, अगर आपकी नसें हरे रंग की हैं, तो आपकी स्किन टोन वार्म है। अपनी त्वचा की टोन को जानकर आप अपनी त्वचा के कलर्स के रंगों का सिलेक्शन कर सकते हैं। अगर आप आपने अपने लिए लाल रंग की लिपस्टिक खरीदना चाहती हैं, तो पहले यह जानना जरूरी है कि आपकी स्किन टोन क्या है, तभी कोई चीज खरीदें। वर्ना आपकी स्किन पर सब मिस मैच सा लगेगा। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बेहतर है, क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको वेरायटी देता है। लेकिन किसी भी प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले अन्य खरीदारों के ओपिनियन को हमेशा याद रखें, क्योंकि दूसरे लोगों के ओपिनियन को पढऩे से आपको इस बारे में एक विचार मिलेगा कि आपको उस प्रॉडक्ट को खरीदना चाहिए या नहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा