'अवसर' का चित्र

बोधकथा : तस्वीरों की दुकान पर एक ग्राहक ने बड़े ध्यान से वहां लगे चित्रों को देखा। उनमें से दो चित्र बड़े अजीब लगे। पहले चित्र में एक चेहरा पूरी तरह बालों से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे। दूसरे चित्र में सिर पीछे से गंजा था। ग्राहक ने उत्सुकता में आकर दुकानदार से पूछ लिया कि ये चित्र किनके हैं, दुकानदार ने जवाब दिया, यह दोनों तस्वीरें अवसर की हैं।
 ग्राहक को फिर भी कुछ समझ नहीं आया। उसने आश्चर्य पूछा, कैसे  इनमें तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा। इस पर दुकानदार ने जवाब दिया, पहली तस्वीर में चेहरा बालों से ढका है क्योंकि जब भी कोई अवसर या मौका आता है तो इंसान उसे पहचानता नहीं है। और पंख इसलिए लगे हैं कि यदि मौके का फायदा न उठाया जाए तो वह तुरंत भाग जाता है। दूसरे चित्र में जो गंजा सिर है, वह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है। अगर आपने उसे पकडऩे में देरी कर दी तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वह फिसलकर निकल जाएगा। ग्राहक को उसके सवाल का जवाब मिल चुका था और वह जि़ंदगी का एक बड़ा सबक सीखकर वहां से लौटा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा