शेविंग से पहले सात जरूरी बातें

जीवनशैली : जब कभी भी आपको शेविंग करनी हो, उसके पहले स्किन को माइल्ड स्क्रब कर लें। इससे स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और डेड स्किन सेल्स निकल जाती है। इसके बाद शेविंग करने से स्किन स्मूद होती है। साथ ही किसी और तरह के रैशेज या फिर कट्स की प्रॉब्लम नहीं होती। शेव करने के लिए बॉडी वॉश या फिर किसी सोप की बजाए फोम या शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। यह स्किन के लिए मॉइश्चराइजर का काम करता है। यह आपकी त्वचा को और भी ज्यादा स्मूद बना देता है। कभी भी शेविंग करते समय बहुत ज्यादा प्रेशर न दें। अन्यथा इससे आपको दर्द तो होगा ही साथ स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। या फिर कई बार अनइवन शेव की भी प्रॉब्लम हो जाती है। तो हमेशा हल्के हाथों से ही शेव करें। 
कभी भूले से भी मेन्स रेजर्स का इस्तेमाल न करें। ख्याल रखें इन्हें मेन्स की बीयर्ड को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। जो कि थिक हेयर पर बेस्ड होती हैं। महिलाओं के बॉडी हेयर का पैटर्न अलग होता है। ऐसे में मेन्स रेजर्स का इस्तेमाल स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा