प्राकृतिक औषधि है नीम का तेल, कई रोगों में लाभकारी

  • नीम के पत्तों को गुलाब की पत्तियों के साथ पीसकर लगाने से स्किन की लौट आती है खोई रौनक 

जीवनशैली : स्वास्थ्य के लिए नीम बहुत मददगार होती है यह एक प्राकृतिक औषधि है। आपको बता, दे, नीम की पत्ती, तना, छाल व बीज का उपयोग अनेक बीमारियों मे किया जाता है। नीम का तेल शरीर की अनेक बीमारियों को दूर करने में किया  जाता है साथ ही यह तेल कील-मुंहासों और त्वचा के दाग को भी दूर करने और खुजली को खत्म करने में काफी उपयोगी है। नीम का तेल नीम के बीज से बनता है। यह तेल पेट संबंधी परेशानियों से निजात दिलाता है। नीम पेट संबंधी कई बीमारियों को खत्म करने में सहायक है। कई बार पेट में कीड़े पड़ जाते है जिन्हे नष्ट करने के लिए नीम काफी उपयोगी है। इसके लिए नीम के पत्तों के रस में शहद और काली मिर्च मिलाकर सेवन करें।  ऐसा करने से पेट संबंधी समस्या दूर हो जाती है। 
नीम में ऐंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। नीम का तेल कील-मुंहासों और त्वचा के दाग को भी दूर करने तथा खुजली होने पर राहत दिलाता है। नीम का इस्तेमाल फोड़े-फुंसियों और अन्य बीमारियों के इलाज में किया जाता है। चिकन पॉक्स होने पर नीम के पत्तों को पानी में उबालकर मरीज़ को नहलाया जाता है। नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसे बालों की जड़ों में लगाने से धीरे-धीरे बालों का झड़ना रुक जाता है,अगर बालों में डेंड्रफ हो गया है तो भी यह पेस्ट मददगार होगा। बालों का सूखापन दूरकर उन्हें चमकदार बनाना चाहते हैं तो नीम के तेल का प्रयोग करें। ऑइली स्किन के लिए नीम के पत्ते और शहद का फेसपैक बनाकर लगाने से ऑइली स्किन ठीक हो जाती है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा