बालों की कई समस्याओं का एक समाधान

जीवनशैली : मजबूत बालों के लिए जरूरी है कि उनकी स्कैल्प मजबूत रहें। बालों की जड़ों को कमजोर करने का काम करता है सिर में होने वाला डैंड्रफ। इसलिए सिर को डैंड्रफ फ्री रखना चाहिए। एपल सीडर विनेगर के उपयोग से सिर में रूसी की समस्या को खत्म किया जा सकता है। हमारे सिर की त्वचा में भी इंफेक्शन होता है। इस कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है। बालों की जड़ों को मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि इंफेक्शन से बचाव किया जाए। एपल सीडर विनेगर में ऐंटिफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। जो बालों में किसी तरह के फंगल इंफेक्शन को पनपने से रोकती हैं। कई बार सिर में तेज खुजली होने लगती है और बार-बार खुजलाने से सिर की त्वचा में हल्की सूजन भी हो जाती है। लेकिन हमें इस खुजली की वजह पता नहीं होती है। 
दरअसल, इसकी वजह कई बार बैक्टीरिया भी होते हैं। ये बालों की ठीक देखभाल ना हो पाने या बदलते मौसम के कारण भी हो सकते हैं। एपल सीडर विनेगर में ऐंटिबैक्टीरियल एलिमेंट्स भी होते हैं। ये स्किन को बैक्टीरिया मुक्त रखते हैं। एपल सीडर विनेगर से बालों को हेल्दी रखने के लिए अपने बालों की लंबाई के अनुसार एक टेबल स्पून या दो टेबल स्पून एपल सीडर विनेगर मग में निकालें। इसे गुनगुने पानी के साथ डायल्यूट कर लें। अब आप शैंपू के बाद इस पानी से अपने बाल धो लें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा