गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है कार्डियो एक्सरसाइज
जीवनशैली : गर्भावस्था के दौरान अगर किसी तरह की कॉम्प्लिकेशन नहीं है तो ज्यादातर महिलाओं को ऐक्टिव रहने की सलाह दी जाती है ताकि डिलिवरी नॉर्मल हो सके और किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भवती महिलाओं को कुछ सावधानियां बरतते हुए एक्सर्साइज करने की भी सलाह दी जाती है ताकि मां के साथ-साथ होने वाला बच्चा भी हेल्दी रह सके। लेकिन एक सवाल जो ज्यादातर होने वाली मांओं के मन में आता है, खासकर तब जब वे फिटनेस फ्रीक हों, कि क्या गर्भावस्था के दौरान कार्डियो एक्सर्साइज करना चाहिए? फिटनेस प्रफेशनल्स और एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रेग्नेंसी के दौरान कार्डियो एक्सर्साइज करना पूरी तरह से सेफ है। ऐसा कार्डियो एक्सर्साइज जिसमें आपकी हार्टबीट सुरक्षित तरीके से बढ़ती है वह आपकी सेहत को बेहतर बनाने के साथ-साथ अच्छी नींद को बढ़ावा देता है, गर्भावस्था के दौरान होने वाले डायबीटीज की समस्या को कम करता है, कब्ज की दिक्कत को कम करता है और साथ ही कमर, पीठ और पैर में होने वाले दर्द को भी दूर करने में मदद करता है।
हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो प्रेग्नेंट महिला को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक्सर्साइज से पहले, एक्सरसाइज के दौरान और एक्सरसाइज के बाद शरीर में कैसी फीलिंग आ रही है। खुद को हाइड्रेट रहें और नियमित रूप से ब्रेक लेते हुए एक्सर्साइज करें। अगर किसी भी तरह की दिक्कत महसूस हो तो एक्सर्साइज करना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें। वैसे तो ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए गर्भावस्था के दौरान कार्डियो एक्सर्साइज करना सेफ माना जाता है लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप इसे ट्राई करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें कि यह आपके लिए ठीक है या नहीं।
हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो प्रेग्नेंट महिला को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि एक्सर्साइज से पहले, एक्सरसाइज के दौरान और एक्सरसाइज के बाद शरीर में कैसी फीलिंग आ रही है। खुद को हाइड्रेट रहें और नियमित रूप से ब्रेक लेते हुए एक्सर्साइज करें। अगर किसी भी तरह की दिक्कत महसूस हो तो एक्सर्साइज करना तुरंत बंद कर दें और डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें। वैसे तो ज्यादातर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए गर्भावस्था के दौरान कार्डियो एक्सर्साइज करना सेफ माना जाता है लेकिन यह बेहद जरूरी है कि आप इसे ट्राई करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें कि यह आपके लिए ठीक है या नहीं।
हमें तत्काल किडनी डोनर की जरूरत है
जवाब देंहटाएं(1 करोड़) की राशि और विदेशी मुद्रा में भी। लागू
अब! अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें: healthc976@gmail.com
We are urgently in need of kidney donors with the
sum of (1 crore) and Also In Foreign currency. Apply
Now!,For more info Email: healthc976@gmail.com