प्लस साइज बॉडी में भी दिख सकती हैं परफेक्ट

जीवनशैली : प्लस साइज की लड़कियां व महिलाएं अक्सर अपने कपड़ों को लेकर चिंतित रहती हैं कि वे आखिर ऐसा क्या पहने कि हैवी बॉडी टाइप होने के बावजूद भी परफेक्ट लुक पा सकें। अनारकली का फैशन कभी पुराना नहीं होता, और ये सभी बॉडी टाइप पर फबता है। अपनी पसंद अनुसार अलग-अलग लेंथ के अनारकली सुट को आप आजमा सकती हैं, हालांकि फ्लोर लेंथ अनारकली प्लस साइज बॉडी के लिए ज्यादा बेहतए रहता है क्योंकि ये एक्स्ट्रा फैट को आसानी से कवर कर लेता हैं। इन सुट के साथ आप दुपट्टे जरूरी कैरी करें। 
प्लस साइज बॉडी पर ये गाउन भी फबते है। इन्हें भी आप किसी भी अवसर पहनकर परफेक्ट लग सकती हैं। लहंगे के साथ आप लंबी चोली ट्राय करें जिससे की एक्स्ट्रा फैट छिपा रहें। इसके लिए आप चोली के साथ जैकेट, पेप्लम और कुर्ती स्टाइल की चोली कैरी कर सकती है। प्लस साइज लड़कियां भी साड़ी में खूबसूरत नजर आ सकती हैं बस जरूरत है उसे सही तरीके से कैरी करने की। साड़ी के साथ आप जैकेट स्टाइल ब्लाउज करें और पल्लू को बहुत फैला कर न लें बल्कि छोटे-छोटे प्लीट्स बना लें। स्लिट कुर्ता काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश ऑप्शन है। इन्हें आप स्कर्ट्स, धोती, चूड़ीदार जैसे अलग-अलग बॉटम्स के साथ टीमअप कर सकती हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा