क्रिकेट की विश्वसनीयता पर सवाल

विचार। टीम इंडिया 17 नवम्बर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। क्रिकेट टीम में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है और कुछ खिलाडिय़ों को टी 20 विश्वकप कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस दौरे के लिए कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है। केएल राहुल  को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को इस सीरीज में आराम दिया गया है। देश में क्रिकेट को लेकर इतनी दीवानगी है कि क्रिकेट में हार तो देश हारा, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल है और ग्राउंड में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर जीत-हार का फैसला होता है। कोई टीम हमेशा जीत नहीं सकती, उसे हार का स्वाद तो चखना ही पड़ेगा, लेकिन देश के कुछ लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर खुशियां मनायी थी, यह वास्तव में निंदनीय है और अक्षम्य अपराध है। देश में धर्म के साथ कई मतों, पथों के लोग रह रहे हैं, इसका मतलब यह नहीं कि देश के खिलाफ बोला जाये, देश के खिलाफ काम किया जाये। क्रिकेट प्रेमियों को यह ज्ञात होना चाहिए कि क्रिकेट अधिकतर उन्हीं देशों में खेला जाता है, जो देश अंगे्रजों के गुलाम रह चुके हैं। देश में कबड्डी को बढ़ावा सरकार को देनी चाहिए और क्रिकेट को अधिक तरजीह न देकर हॉकी, कबड्डी जैसे खेलों को बढ़ावा देना चाहिए। ज्ञात हो कि क्रिकेटर कभी विश्वसनीय रहे ही नहीं, सैकड़ों उदाहरण मिल जायेंगे मैच फिक्सिंग और बाल टेम्परिंग के। बहरहाल, टीम इंडिया न्यूजीलैंड से मैच खेलने के लिये आज यानि १० नवम्बर को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंची। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है। इन दोनों ही खिलाडिय़ों ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। आईपीएल में वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में 370 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। दूसरी तरफ हर्षल पटेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए। वह आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं।  टी 20 विश्वकप में वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। इसके अलावा राहुल चाहर को आखिरी लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, लेकिन वह नामीबिया के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। दोनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में जगह नहीं दी गई है। टी 20 विश्व कप में भारत पाकिस्तान से कभी हारा नहीं था, इसलिए यहां भारत की हार होते देखना मुश्किल था। वहीं जयपुर में स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जयपुर में कोरोना के बाद पहली बार दर्शकों की मौजूदगी में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा। क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी टी-20 विश्वकप के बाद सीधे जयपुर पहुंचेगी, 18 नवंबर को दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए जयपुर से रांची रवाना होगी। सरकार ने कोरोना को लेकर हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा