नवम्बर 2021 से जुलाई 2022 तक विवाह के 53 शुभ मुहूर्त

ज्योतिष। शास्त्र के अनुसार शुभ मुहूर्त निकालने के लिए निम्न बातें जान लेना जरूरी है- तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण, नवग्रहों की स्थिति, मलमास, अधिकमास, शुक्र और गुरु अस्त, अशुभ योग, भद्रा, शुभ लग्न, शुभ योग तथा राहुकाल आदि इन्हीं के योग से शुभ मुहूर्त निकाला जाता है यथा सर्वार्थसिद्धि योग। परम्परा के अनुसार वर व वधु के कुंडली में 36 बिंदुओं पर मिलान के बाद विवाह की तिथि तय होती है, इस बार यानि 2021 में चतुर्मास के बाद 21 नवम्बर से शादी का शुभ लग्न बन रहा है। नवम्बर 2021 से अगले वर्ष जुलाई 2022 तक विवाह के 53 शुभ मुहूर्त हैं। मालूम हो कि देवउठनी एकादशी बीते 14 व 15 नवम्बर को था और चतुर्मास का समापन हुआ। शादी विवाह सिर्फ तिथि ही नहीं, नक्षत्र, माह, तिथि, पंचश्लाका वेध, लग्न तथा शुभ ग्रह के हिसाब से तय होता है। 20 नवंबर को शनिवार के दिन अगहन (मार्गशीर्ष) प्रवेश कर रहा है, इसलिये 21 नवम्बर रविवार के दिन द्वितीया तिथि से विवाह आदि मंगल कार्यों की शुरुआत होगी। नवम्बर महीने में 21, 22 व 29 को, दिसम्बर माह में 1, 2, 5, 6, 8, 9 और 13 को, जनवरी 2022 में 23, 24 व 27 को फरवरी महीने में 2, 6, 7, 10 और 11 को विवाह की शुभ तिथि है। इसके बाद अप्रैल महीने में 17, 20, 21, 22, 24, 25, 27 और 28 को, मई माह में 2, 9, 11, 12, 13, 18, 20, 22, 25, 26, 27 व 30 को, जून में 1, 5, 6, 9, 10, 13, 19, 22, 24 तथा 26 को और जुलाई में 3, 4, 6 व 8 को शादी का शुभ मुहूर्त है। अगले 16 दिसम्बर से पौष माह प्रवेश होने के बाद संक्रांति के अनुसार 15 जनवरी तक पंचश्लाका वेध के कारण व मार्च माह में खरमास रहने के कारण विवाह नहीं हो पायेगा। मालूम हो कि एकादशी में सबसे पवित्र देवोत्थान एकादशी बीते 14-15 नवम्बर को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। आषाढ़ माह में देवशयनी एकादशी के दिन क्षीरसागर में सोये भगवान विष्णु चतुर्मास समाप्त होने पर जग गए हैं। देवोत्थान एकादशी के साथ चार महीनों से मांगलिक कार्य पर लगी रोक समाप्त हो गई है। यहां यह भी जान लेना आवश्यक है कि अमृत/जीव मुहूर्त और ब्रह्म मुहूर्त बहुत श्रेष्ठ होते हैं। ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय से पच्चीस नाड़ियां पूर्व, यानि लगभग दो घंटे पूर्व होता है। यह समय योग साधना और ध्यान लगाने के लिये सर्वोत्तम माना गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा