अद्भुत है सनातन धर्म
जानकारी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सनातन धर्म लाखों वर्ष से अस्तित्व में है, सनातन का आदि है न अंत, शाश्वत है। सनातन के प्रत्येक नियम मोक्ष का मार्ग है, क्या हैं सनातन की जीवनशैली-
संध्यावंदन, व्रत, तीर्थ, उत्सव, दान, सेवा संस्कार, यज्ञ, गीता-वेदपाठ और धर्म प्रचार। शुभ फूल में आंकड़ा, कमल, पारिजात, गुड़हल, रजनीगंधा, कनेर, चंपा, गुलाब, चमेली, गेंदा। शुभ पत्ते हैं- तुलसी, बिल्वपत्र, पान के पत्ते, केले के पत्ते, आम के पत्ते, शमी के पत्ते, पीपल के पत्ते, बरगद के पत्ते, आंकड़े के पत्ते और सोम पत्ती। पेय हैं- पंचामृत, चरणामृत, तुलसी रस, आंवला रस, नीम रस, सोमरस, पंचगव्य, अमृत, गंगाजल और खीर। इसके अलावा और भी सनातन धर्म से सम्बन्धित क्रिया व कार्य हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें