सोने से पहले मेकअप हटाना जरूरी

स्वास्थ्य : किसी पार्टी या फंक्शन से देर रात लौटकर अकसर आप थकान की वजह से बिना मेकअप हटाए ही सो जाती हैं। कई बार जब आप ज्यादा हेवी मेकअप नहीं करती हैं तब भी आप इसे हटाना जरूरी नहीं समझती हैं। आपको बता दें कि ऐसा करके जाने-अनजाने आप अपनी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचा रही हैं। मेकअप लगाकर सोना आपको भारी पड़ सकता है। दिन में आपकी स्किन प्रोटेक्शन मोड में रहती है। दिन में स्किन सेल्स प्रदूषण और खतरनाक यूवी किरणों से लड़ते हैं जबकि रात को जब आप आराम कर रहे होते हैं तब स्किन रिपेयर मोड में होता है। ऐसे में अगर आपके चेहरे पर मेकअप होगा तो स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। आप यह तो जानती ही होंगी कि हेल्दी स्किन के लिए उसे पोर्स का खुला रहना कितना जरूरी है। पोर्स में अगर धूल-मिट्टी जम जाती है तो उसे स्क्रब करके साफ करती हैं। रात भर में मेकअप आपके स्किन पोर्स को ब्लॉक कर सकते हैं। मेकअप आपकी स्किन से मॉइश्चर खींचता है और उसे ड्राई कर सकता है। मेकअप हटाने पर आपकी स्किन को ताजी हवा मिलेगी और स्किन रिफ्रेश्ड रहेगी। सारे दिन का पलूशन आपकी स्किन पर आकर एकत्र हो जाता है। अगर आप इसे बिना हटाए सो जाएंगी तो चेन रिऐक्शन के साथ ही ये आपकी स्किन को काफी नुकासन पहुंचा सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा