लिपस्टिक से लेकर दीवारों के दागों को आसानी से मिटा सकता है दंतमंजन

जीवनशैली : सभी दाग धब्बों को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें टूथपेस्ट। जी हां, जो हम सभी के घर में मौजूद है। आपके दांतों को चमकाने के अलावा ये छोटी सी ट्यूब बहुत काम कर सकती है। दरअसल इसे आप घर के हर कोने में इस्तेमाल कर सकती हैं। टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा तत्व बिल्कुल सही मात्रा में मौजूद रहता है जो किसी भी चीज़ को बिना नुकसान पहुंचाए उस पर से धूल मिट्टी साफ़ कर सकती है। क़ीमती चीज़ों के इस्तेमाल के दौरान ज़्यादा सावधानी की ज़रूरत होती है लेकिन उसके लिए भी आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। अच्छी मात्रा में आप सफ़ेद टूथपेस्ट इंक या लिपस्टिक के ऊपर डालें। उसे धो लें और तब तक इस तरीके को अपनाएं जब तक ये पूरी तरह से हट नहीं जाता। इस मौसम में कई तरह के कीड़े निकलते हैं। अगर इस दौरान घर में किसी को कीड़ा काट ले तो खुजली और जलन से राहत पाने के लिए उस जगह पर टूथपेस्ट लगाएं। ये न सिर्फ आपको सुकून देगा बल्कि उस स्थान के लालपन को भी कम करेगा। आज के वक़्त में तो फोन से ज़रूरी कुछ नहीं है। लेकिन लापरवाह तरीके से इसका इस्तेमाल करने की वजह से इस पर ना जाने कितने ही खरोंच के निशान आ जाते हैं जो इसकी चमक को कम कर देते हैं। बहरहाल, आप खुद से टूटी हुई स्क्रीन को तो ठीक नहीं कर सकते हैं लेकिन आपके फोन के खराब हुलिए को ज़रूर बेहतर कर सकते हैं। थोड़ा सा टूथपेस्ट स्क्रीन पर लगाएं और उन स्क्रैच पर उसे रगडऩा शुरू करें। एक मुलायम कपड़े से स्क्रीन को साफ़ करें। अब वो खरोंच उतने भी खराब नहीं दिख रहे होंगे। आपके साथ कितनी बार ऐसा हुआ है की किचन का काम करने खासतौर से खाना बनाने के बाद आपके हाथों से अजीब सी महक आने लगती है? भारतीय रसोई में प्याज़ और लहसुन का इस्तेमाल बहुत किया जाता है और कई बार उसकी महक हाथों से जा नहीं पाती है। ऐसे में जब हैंडवॉश से बात ना बन पा रही हो तब आप टूथपेस्ट का सहारा ले सकते हैं। थोड़ा सा टूथपेस्ट लें और अपने हाथों से आ रही किसी भी तरह की दुर्गंध को दूर करें। अगर आप रोज़ाना ही अपने बालों को मैनेज करने के लिए स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं तो टूथपेस्ट आपको काफी राहत दे सकता है। आपने नोटिस किया होगा कि रोज़ाना स्ट्रेटनर और कर्लिंग टूल का इस्तेमाल करने से वो चिपचिपे हो जाते हैं। अगर इन्हें ज़्यादा रगड़ कर साफ़ किया जाये तो ये खराब हो सकते हैं। इसके बजाय आप इन टूल्स की प्लेट पर टूथपेस्ट लगाकर बस थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। उसे अब गीले कपड़े से साफ़ करें और उसकी चमक देखें। ये परेशानी लगभग हर घर में देखने को मिलती है जहां बच्चे होते हैं। बच्चों को भले ही आप कितने ड्राइंग बुक और पेपर दे दें फिर भी आप उन्हें दीवारों पर कलाकारी करने से नहीं रोक सकते हैं। लेकिन अब दीवारों की इतनी चिंता भी मत करिए। आप सफ़ेद टूथपेस्ट उन निशानों पर लगाएं और उन्हें ब्रश से रगड़कर कपड़े से पोंछ दें। दूध की वजह से कुछ समय के बाद ही बच्चों की बोतल से महक आने लगती है जिसे आप कितना भी साफ़ कर लें दूर नहीं हो पाती। इसके पीछे ढ़ेर सारा लिक्विड सोप बर्बाद करने के बजाय टूथपेस्ट ट्राई करें। अपने बेबी की बोतल पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और ब्रश की मदद से अंदर बाहर अच्छे से रगड़े। अब नॉर्मल तरीके से ही उसे पानी से धो लें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा