सभी को प्रतिदिन बोलना चाहिए सुभाषित!
विचार : भारतवर्ष में एक सांस्कृतिक संगठन है 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ', 'संघ' की शाखा में प्रतिदिन सुभाषित कहे जाते हैं। सुभाषित (सु + भाषित = सुन्दर ढंग से कहे गये शब्द) ऐसे शब्द-समूह, वाक्य या अनुच्छेदों को कहते हैं जिसमें कोई बात सुन्दर ढंग से या बुद्धिमत्ता और तर्कपूर्ण तरीके से कही गयी हो। सुवचन, सूक्ति, अनमोल वचन, आदि शब्द भी इसके लिये प्रयोग किये जाते हैं। उदाहरण :-
उद्यमः साहसं धैर्यं बुद्धिः शक्तिः पराक्रमः ।
षडेते यत्र वर्तन्ते तत्र दैवं सहायकृत् ॥
भावार्थ : जिस व्यक्ति में उद्यम, साहस, धैर्य, बुद्धि, शक्ति और पराक्रम होते हैं उनकी देव यानि ईश्वर भी मदद करते हैं।
सुभाषितमयैर्द्रव्यैः संग्रहं न करोति यः।
सोऽपि प्रस्तावयज्ञेषु कां प्रदास्यति दक्षिणाम्।।
(यः सुभाषित-मयैः द्रव्यैः संग्रहं न करोति सः अपि प्रस्ताव-यज्ञेषु कां दक्षिणाम् प्रदास्यति ?)
भावार्थ : सुभाषित कथन रूपी संंपदा का जो संग्रह नहीं करता वह प्रसंगविशेष की चर्चा के यज्ञ में भला क्या दक्षिणा देगा ? समुचित वार्तालाप में भाग लेना एक यज्ञ है और उस यज्ञ में हम दूसरों के प्रति सुभाषित शब्दों की आहुति दे सकते हैं। ऐसे अवसर पर एक व्यक्ति से मीठे बोलों की अपेक्षा की जाती है, किंतु जिसने सुभाषण की संपदा न अर्जित की हो यानि अपना स्वभाव तदनुरूप न ढाला हो वह ऐसे अवसरों पर दूसरों को क्या दे सकता है या मदद कर सकता है?
उद्यमः साहसं धैर्यं बुद्धिः शक्तिः पराक्रमः ।
षडेते यत्र वर्तन्ते तत्र दैवं सहायकृत् ॥
भावार्थ : जिस व्यक्ति में उद्यम, साहस, धैर्य, बुद्धि, शक्ति और पराक्रम होते हैं उनकी देव यानि ईश्वर भी मदद करते हैं।
सुभाषितमयैर्द्रव्यैः संग्रहं न करोति यः।
सोऽपि प्रस्तावयज्ञेषु कां प्रदास्यति दक्षिणाम्।।
(यः सुभाषित-मयैः द्रव्यैः संग्रहं न करोति सः अपि प्रस्ताव-यज्ञेषु कां दक्षिणाम् प्रदास्यति ?)
भावार्थ : सुभाषित कथन रूपी संंपदा का जो संग्रह नहीं करता वह प्रसंगविशेष की चर्चा के यज्ञ में भला क्या दक्षिणा देगा ? समुचित वार्तालाप में भाग लेना एक यज्ञ है और उस यज्ञ में हम दूसरों के प्रति सुभाषित शब्दों की आहुति दे सकते हैं। ऐसे अवसर पर एक व्यक्ति से मीठे बोलों की अपेक्षा की जाती है, किंतु जिसने सुभाषण की संपदा न अर्जित की हो यानि अपना स्वभाव तदनुरूप न ढाला हो वह ऐसे अवसरों पर दूसरों को क्या दे सकता है या मदद कर सकता है?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें