सौ करोड़ से अधिक लोगों ने लगवाया टीका, भारत की बड़ी उपलब्धि

विचार। भारत ने कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली में आरएमएल हॉस्पिटल का दौरा किया। पीएम ने यहां फ्रंट लाइन वर्कर्स से मुलाकात की। संयोग यह भी रहा कि 100 करोड़वां टीका लगवाने वाले अरुण रॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ही रहने वाले हैं। अरुण रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात को लेकर कहा, प्रधानमंत्री ने मुझसे पूछा कि आपने इतनी देर से टीका क्यों लगवाया। रॉय ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन सौभाग्यशाली था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नर्स से भी मुलाकात की और पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा शख्स भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या फिर चिल्लाया हो। यही नहीं उन्होंने इस दौरान अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और अन्य स्टाफ से भी मुलाकात की। भारत आज वैक्सीनेशन के मामले में बिलियन बाहुबली बन गया है। इस उपलब्धि पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचकर सफाई कर्मचारियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद कहा। देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई भी दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया। देश में कोरोना के आंकड़े सौ करोड़ के पर पहुंचना, एक उपलब्धि मानी जा सकती है, यह सफल हो पाया है देश के नेतृत्वकर्ताओं के प्रयास से। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन सभी लोगों को बधाई दी, जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने की बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम दिन के तौर पर दर्ज होगा। हमने 100 करोड़ वैक्सीन सिर्फ 9 महीने में लगाई है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि महामारी के इस दौर में जिस तरह से लोगों ने अनुशासन रखा, कोरोना के निर्देशों का पालन किया और अपनी इच्छाशक्ति, आत्मशक्ति और अपने विश्वास को बनाये रखा उसी का परिणाम है कि आज देश ने 100 करोड़ लोगों ने कोरोना का टीका लगाया। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने पर देशवासियों व स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुये कहा कि किसी भी देश के लिए 100 करोड़ खुराक के आंकड़े तक पहुंचना बहुत बड़ी उपलब्धि है, भारत ने टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद से केवल 9 महीनों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन सेंटर पर जश्न मनाया गया। राजधानी भोपाल में सेंटरों को रंगोली, गुब्बारों से सजाया गया। इसके साथ साथ सेंटर पर सेल्फी पाइंट लगाए गए। वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लोगों को हेल्थ वर्कर्स से सम्मान भी किया। देश में कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज हो गए। इस अवसर पर सभी राज्यों में जश्न मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी सभी सेंटरों को सजाया गया है और इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान भी किया जा रहा है। भारत में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार कई विकसित देशों से भी ज्यादा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा