गोवा प्रकरण पर उच्च न्यायालय के फैसले से भाजपाइयों में हर्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अमेठी के भेंटुआ के कोरारी लक्ष्छन शाह में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गोवा से जुड़े विवाद में दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताई गई। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के पक्ष में फैसला आने पर एक मत से भाजपाइयो ने स्वागत किया। बैठक में अमेठी सांसद की बढ़ती लोकप्रियता को खराब करने की कांग्रेसयों द्वारा जो साजिश की गई उसके खिलाफ भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिन्टू ने कहा कि यह कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल के खिलाफ चल रही जांच की बौखलाहट है। अगर दोबारा काग्रेसियों द्वारा ऐसी कोशिश की गई तो अमेठी के लोग चुप नहीं बैठेंगे। बैठक में विनोद सिंह, विजयपाल उपाध्याय,  महेन्द्र सिंह, राजू सिंह, शेर बहादुर सिंह, सरताज राईन, पप्पू सिंह, लल्लू तिवारी, दयाशंकर यादव समेत कई भाजपाई मौजूद रहे। बता दें कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी उस रेस्टोरेंट की मालिक नहीं हैं और न ही उन्होंने कभी उस रेस्टोरेंट या बार के सम्बन्ध में किसी लाइसेंस के लिए अप्लाई किया। वहीं अदालत ने कांग्रेस नेताओं से 18 अगस्त तक जवाब तलब किया है। न्यायालय ने दस्तावेजों के आधार पर यह माना कि केंद्रीय मंत्री की बेटी ने कभी भी लाइसेंस के लिए आवेदन भी नहीं दिया। गोवा सरकार द्वारा दिया गया शो कॉज नोटिस भी स्मृति ईरानी की बेटी के नाम पर नहीं जारी किया गया है। पहली नजर में यह लगता है कि याचिकाकर्ता स्मृति ईरानी ने जो सूबत पेश किए हैं वह उनके पक्ष को मजबूत करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा