त्योहारों का महीना भाद्रपद मास शुरू

ज्योतिष। शास्त्र के अनुसार 12 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को प्रात: 7 बजकर 5 मिनट से सावन माह समाप्त होने के साथ भाद्रपद महीने की शुरुआत हो गयी है। भाद्रपद महीना चातुर्मास का दूसरा माह है। इस भाद्रपद महीने में श्री​कृष्ण जन्माष्टमी 18 अगस्त, गणेश चतुर्थी, राधा अष्टमी, अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज, भाद्रपद अमावस्या, भाद्रपद पूर्णिमा, प्रदोष व्रत व मासिक शिवरात्रि  जैसे व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। मान्यता है कि भाद्रपद पूर्णिमा के दिन गंगा या नर्मदा जैसी पवित्र नदी में स्नान करने से भक्तों को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है। भाद्रपद पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण पूजा आयोजित की जाती है। इस दिन व्रत रखने वाले भक्तों के लिए अनाज, दालें, नमक खाना वर्जित है। भाद्रपद पूर्णिमा का दिन ‘महा मृत्युंजय हवन’ करने की भी परम्परा है। भाद्रपद पूर्णिमा के दिन लोग अम्बा देवी मंदिर में देवी को प्रसन्न करने के लिए लोक नृत्य करते हैं ताकि श्रद्धालुओं को अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि मिले। भाद्रपद माह में गुड़, दही और उससे बनी चीजों का सेवन नुकसानदायक माना गया है क्योंकि इससे पेट सम्बन्धी समस्याएं हो सकती हैं। भाद्रपद माह 10 सितम्बर तक रहेगा। इसके साथ ही 10 सितम्बर से पितरों को समर्पित पितृ पक्ष शुरू होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा