ऐरावत हाथी और किसान

 

बोधकथा। एक किसान गन्ने की खेती करता था। इंद्र का हाथी ऐरावत गन्ने की फसल देख स्वर्ग से नीचे आ गया और फसल का कुछ हिस्सा खाकर चला गया। साथियों के साथ किसान ने रखवाली शुरू की। फिर ऐरावत आया तो सभी किसान ऐरावत को भगाने दौड़े। ऐरावत स्वर्ग जाने लगे तो किसान ने पूंछ पकड़ी, बाकी साथी उसे पकड़कर लटक गए। ऐरावत ने किसान से पूछा कि कितनी फसल होती है। किसान ने कहा कि बहुत। ऐरावत ने फिर पूछा–कितनी फसल। अधिक फसल बताने के लिए किसान ने हाथ फैलाया और किसान के हाथ से पूंछ छूट गई, जिससे किसान साथियों संग नीचे गिर पड़े।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा