ऐरावत हाथी और किसान
बोधकथा। एक किसान गन्ने की खेती करता था। इंद्र का हाथी ऐरावत गन्ने की फसल देख स्वर्ग से नीचे आ गया और फसल का कुछ हिस्सा खाकर चला गया। साथियों के साथ किसान ने रखवाली शुरू की। फिर ऐरावत आया तो सभी किसान ऐरावत को भगाने दौड़े। ऐरावत स्वर्ग जाने लगे तो किसान ने पूंछ पकड़ी, बाकी साथी उसे पकड़कर लटक गए। ऐरावत ने किसान से पूछा कि कितनी फसल होती है। किसान ने कहा कि बहुत। ऐरावत ने फिर पूछा–कितनी फसल। अधिक फसल बताने के लिए किसान ने हाथ फैलाया और किसान के हाथ से पूंछ छूट गई, जिससे किसान साथियों संग नीचे गिर पड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें