एक से ज्यादा भाषा सीखने से तेज होता है बच्चों का दिमाग

जीवनशैली : विद्यालयों में पढ़ाई जाने वाली भाषा को लेकर राजनीतिक बहस लंबे समय से चल रही है। कोई बच्चों को तीन भाषा सिखाए जाने की वकालत करता है तो कोई किसी एक ही भाषा को पूरे देश में लागू करने की बात कहता है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों को एक से ज्यादा भाषा सिखाए जाने से उनके दिमाग का विकास बेहतर तरीके से होता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति दो भाषा जानता है तो उसके दिमाग के दो अलग-अलग हिस्से ऐक्टिवेट हो जाते हैं। इससे ध्यान देने की क्षमता बढ़ती है। वहीं, ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टरों ने सरकार से बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स और पबजी जैसे गेम्स पर बैन लगाने की अपील की है। उनका कहना है कि ये बच्चों के लिए खतरनाक हैं।यह प्रमाणित हो चुका है कि जो लोग दो भाषाओं को जानते हैं अटेंशन टेस्ट में वे एक भाषा जानने वालों से बेहतर परफॉर्म करते हैं। कई स्टडीज में यह भी देखा गया है कि डिमेनशिया और अल्टशाइमर्श से मरीजों के स्वास्थ में नई भाषा सीखने पर जल्दी सुधार होता है। इससे उनका दिमाग बेहतर तरीके से काम करता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा