आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है बादाम का काजल
जीवनशैली : महिलाओं की आँखों की सुरंदरता बढ़ाने मैं अहम भूमिका निभाता है काजल। काजल लगाने से आँखों की कई बीमारियों से बचा जा सकता है| काजल में बहुत सारे ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आँखों की रोशनी को तेज करते हैं| ज्यादातर सभी महिलायें और लड़किया काजल का प्रयोग करती है| बात जब आंखों की खूबसूरती की आती है तो सबसे पहला नाम काजल काजल का आता है। आज से नहीं बल्कि एक जमाने से काजल को महिलाओं के लिए अनिवार्य माना जाता रहा है। आजकल बाजार मैं कई तरह के काजल देखे जा सकते है बहुत सारी कम्पनियों के काजल बाजार में बिक रहे है| बाजार मैं बिकने वाले काजल मैं कई तरह के केमिकल पाए जाते है जो आँखों के लिए काफी नुकसानदायक होतें है| इसलिए आप हो सके तो बाजार में बिकने वाले काजल लगाने से बचे और आप काजल खुद घर पर भी तैयार कर सकती है| काजल के बिना मेकअप अधूरा है। आंखों को हाइलाइट करने और आकर्षक लुक देने के लिए आजकल ज्यादातर लोग काजल का इस्तेमाल करते हैं। आप घर पर दो तरह से काजल बना सकते है| काजल बनाने के लिए आपको बादाम, नारियल का तेल और एलोवेरा की आवश्यकता पड़ेगी|
काजल बनाने के लिए 20 से 30 बादाम लें और इन्हें गैस की लौ के पास रख दें और इनको अच्छे से जलने दें। जब ये बादाम अच्छे से जल जायें और काले पड़ जाएं तो आप इन्हें लेकर पीस लें और इनको पीसने के बाद इसमें एलोवेरा जेल डाल दें|एलोवेरा जेल डालने के बाद इसमें नारियल का तेल डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें और उस पेस्ट को एक छोटे से डिब्बे में मैं डालकर इसको 10 दिनों तक ऐसे रहने दें| 10 दिन बाद काजल बनकर तैयार हो जायेगा और आप इस काजल को अपनी आँखों में लगा सकती हैं| काजल बनाने की दूसरी विधि है कि कुछ बादाम लें फिर इन बादामों को जलते हुए कोयले पर रख दें| कुछ समय बाद जब बादाम जलकर काले पड़ जाए तो आप इन बादामों को पीसकर इसमें नारियल का तेल मिला दें और पेस्ट तैयार कर लें| इस पेस्ट को आप कुछ दिनों तक एक बर्तन में रखें जब तक ये पूरी तरह सूख न जाए इसके बाद जब पेस्ट सूख जाए तो इसे आप अपनी आँखों में लगा सकती हैं। जो काजल घर पर बनाया जाता है उस काजल से आँखों को ठंडक मिलती है और आँखों मैं दर्द भी नहीं होता है|आँखों मैं काजल लगाने से आँखों की गंदगी आँखों से दूर निकल जाती है| बादाम से बना काजल लगाने से आँखों की रोशनी तेज होती है।
काजल बनाने के लिए 20 से 30 बादाम लें और इन्हें गैस की लौ के पास रख दें और इनको अच्छे से जलने दें। जब ये बादाम अच्छे से जल जायें और काले पड़ जाएं तो आप इन्हें लेकर पीस लें और इनको पीसने के बाद इसमें एलोवेरा जेल डाल दें|एलोवेरा जेल डालने के बाद इसमें नारियल का तेल डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें और उस पेस्ट को एक छोटे से डिब्बे में मैं डालकर इसको 10 दिनों तक ऐसे रहने दें| 10 दिन बाद काजल बनकर तैयार हो जायेगा और आप इस काजल को अपनी आँखों में लगा सकती हैं| काजल बनाने की दूसरी विधि है कि कुछ बादाम लें फिर इन बादामों को जलते हुए कोयले पर रख दें| कुछ समय बाद जब बादाम जलकर काले पड़ जाए तो आप इन बादामों को पीसकर इसमें नारियल का तेल मिला दें और पेस्ट तैयार कर लें| इस पेस्ट को आप कुछ दिनों तक एक बर्तन में रखें जब तक ये पूरी तरह सूख न जाए इसके बाद जब पेस्ट सूख जाए तो इसे आप अपनी आँखों में लगा सकती हैं। जो काजल घर पर बनाया जाता है उस काजल से आँखों को ठंडक मिलती है और आँखों मैं दर्द भी नहीं होता है|आँखों मैं काजल लगाने से आँखों की गंदगी आँखों से दूर निकल जाती है| बादाम से बना काजल लगाने से आँखों की रोशनी तेज होती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें