अपनी गुणवत्ता बनाये रखें
प्रेरक कथा : बहुुत समय पहले एक संत थे। संत ने अपने हाथ में सोने का सिक्का लेकर अपने शिष्यों व अनुयाइयों से कहा कि किसको यह सोने का सिक्का चाहिए, अधिकतर लोगों ने हां कहा। संत ने सोने के सिक्के को जमीन पर रगड़कर व गंदाकर कहा कि अब किसे यह सोने का सिक्का चाहिए, लगभग सभी हाथ खड़े थे। तब संत ने कहा कि मैंने आपके सामने इस सोने के सिक्के के साथ न जाने क्या-क्या किया। फिर भी आप सब इसे पाना चाहते हो, क्योंकि लाख मरोडऩे व गंदा करने पर भी सोने के मूल्य में परिवर्तन नहीं आया। अभी भी इसकी कीमत जस की तस है। कई बार हमारी जिंदगी भी हमें कई समस्याओं व परेशानियां देकर हमें विचलित कर देती है और हम अपने आप को कम मूल्यवान समझने लगते हैं। जब तक व्यक्ति अपनी गुणवत्ता नहीं खोयेगा, वह समाज में मूल्यवान बना रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें