गर्भावस्था में संगीत सुनने से मजूबत होता है बच्चों का हृदय और श्रवण शक्ति
जीवनशैली : एक शोध में यह बात सामने आयी है कि प्रेग्नेंसी के दौरान म्यूजिक सुनने से होने वाले बच्चे का ऑडिटरी सिस्टम (सुनने की क्षमता) मजबूत होता है, यह बात एक स्टडी में सामने आई है। प्लस वन जर्नल में छपी इस रिसर्च में यह पता करने की कोशिश की गई कि गर्भावस्था के दौरान संगीत सुनने से भ्रूण पर कुछ असर पड़ता है या नहीं। स्टडी के बाद रिसर्च से यह नतीजा सामने आया कि पैदा होने से पहले अगर भ्रूण को संगीत सुनाई दे तो ये लंबे वक्त तक बच्चे की यादाश्त में रहता है। स्टडी में गर्भवती महिलाओं को लर्निंग ग्रुप में आखिरी के तीन महीनों में हर हफ्ते पांच बार ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार सुनवाया गया। वहीं दूसरे ग्रुप में कोई म्यूजिक नहीं सुनाया गया। शोधकर्ताओं ने पैदा होने के तुरंत बाद न्यूबॉर्न बेबीज की स्किन से उनकी ब्रेन ऐक्टिविटीज को नापा फिर चार महीने बाद ऐसा फिर किया। बच्चों ने ऑरिजनल गाना सुना साथ में बदला हुआ गाना सुना। शोधकर्ताओं ने पाया कि ऑरिजनल गाने के लिए बच्चों के ग्रुप की ब्रेन ऐक्टिविटी ज्यादा थी। यह इफेक्ट चार महीने तक रहा। 27 हफ्तों के गर्भकाल से छह महीने तक का समय ऑडिटरी सिस्टम के डिवेलपमेंट के लिए अहम होता है। शोधकर्ताओं ने यह पाया कि पैदा होने से पहले अगर म्यूजिकल मेलोडीज सुनाई जाएं तो ये इस अहम वक्त के दौरान दिमाग के विकास को प्रभावित करता है। रिसर्च के लीड ऑथर इनो पारटेनेन ने बताया कि यह पहले ही पता लग चुका था भ्रूण बातचीत की छोटी से छोटी डिटेल सीख सकते हैं लेकिन हमें यह नहीं पता था कि यह वे कब तक याद रख सकते हैं। इन नतीजों से यह पता चला कि बच्चे बहुच छोटी उम्र में ही सीखने में सक्षम होते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें