
जीवनशैली : कुकिंग ऑयल, शकर, जैम और जैली, सूप बियर, वाइन या अन्य रिफाइंड शराब, यह पांच चीजें पूरी तरह से शाकाहारी नहीं हैं, इनमें कहीं न कहीं मांसाहार का प्रयोग किया ही जाता है। अक्सर लोग इसे शाकाहारी समझ कर घरों में प्रयोग करते हैं। दरअसल, ऐसा कुकिंग ऑयल जिसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है उनमें लेनोलिन नामक तत्व पाया जाता है जो कि भेड़ से मिलता है। वहीँ व्हाइट शुगर को साफ करने के लिए नैचुरल कार्बन का इस्तेमाल किया जाता है जो जानवरों की हड्डियों से बनाया जाता है। जैम और जैली को बनाने में जिलेटिन का इस्तेमाल किया जाता है। और जिलेटिन शाकाहारी नहीं है बल्कि इसे जानवरों से प्राप्त किया जाता है। बियर, वाइन या अन्य रिफाइंड शराब यानि इस तरह की शराब को साफ करने के लिए इजिनग्लास का इस्तेमाल होता है, जो कि मछली के ब्लेडर से बनाया जाता है। इसलिए ये भी पूरी तरह से शाकाहारी नहीं है। और अगर सूप की बात करें तो घर पर बने सूप के अलावा अगर किसी रेस्टोरेंट का सूप है या इंस्टेंट सूप, तो ये जरूरी नहीं कि शाकाहारी हो। इसे बनाने में सॉस का इस्तेमाल किया जाता है, वो मछली से प्राप्त की गई चीजों से बनाया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें