दुनिया की अनोखी खूबसूरती है भगवद्भक्ति

प्रेरक कथा। भक्तिमयी मीराबाई अपने आराध्य श्रीकृष्ण के प्रेम में सदा भागवमग्न रहती थीं। एक दिन पूर्णिमा की रात को जब चंद्रमा की चांदनी चारों ओर छिटक रही थी, वह अपने कक्ष के अंदर किसी दूसरी ही दिव्य सृष्टि की ज्योत्स्ना का आनंद लूट रही थीं। इतने में महल की किसी दासी ने आकर ध्यानमग्न मीरा को बाहर से पुकारा, बाई सा! बाहर आकर देखो, कैसी खूबसूरत रात है। कई बार पुकारने पर वह बोलीं, इस समय मैं जिस परम सौंदर्य में डूबी हूं, जगत का समस्त सौंदर्य मिलकर भी उसकी एक बूंद के बराबर नहीं है। उन्होंने कहा कि तुम एक बार मेरे दिल के अंदर घुसकर देखो, भगवद्भभक्ति में दुनिया के परे की कैसी अनोखी खूबसूरती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा