गरीब महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देगी योगी सरकार, आटा-मसाला चक्की के लिये मिलेगा अनुदान
लखनऊ। भाजपा की योगी सरकार 2.0 बनने के बाद अनुसूचित जाति वित्त व विकास निगम गरीब महिलाओं को आटा-मसाला चक्की लगाने के लिये सहायता मुहैया कराएगा। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत सबसे पहले उत्तर प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालयों के प्रति जिला 125 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा। कुल 2 हजार 250 महिलाएं योजना से जुड़कर अपने आटा-मसाला चक्की की इकाई स्थापित कर सकेंगी। इकाई की स्थापना के लिए प्रति महिला को 20 हजार रुपये दिया जाएंगे, इसमें 10 हजार रुपये अनुदान के रूप में और शेष राशि ब्याज मुक्त ऋण के रूप में विशेष केन्द्रीय सहायता से दी जाएगी। सरकार ने इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 2 जिलों से शुरू करते हुए 17 महिला लाभार्थियों को चयनित भी किया है। बाकी जिलों में महिलाओं को योजना से जोड़ने की तैयारी अब और तेजी से शुरू की जाएगी। राज्य सरकार का प्रयास महिलाओं को सशक्त बनाने का है। इस कड़ी में आटा-मासाला चक्की स्थापित करने की योजना भी महिलाओं को संबल प्रदान करेगी, उनको रोजगार का अवसर देने के साथ ही परिवार का पालन-पोषण करने के लिए मजबूत भी बनाएगी। राज्य सरकार ने बीते 5 वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने और रोजगार से जोड़ने, उनके गृह उद्योग स्थापित करने के लिए बड़े कार्य किये हैं। योगी सरकार ने पहले कार्यकाल के दौरान जो लाभकारी योजनायें चलाई थीं, वह निम्न है- उत्तर प्रदेश गोपालक योजना, योगी फ्री लैपटॉप स्कीम, यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना, उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना, गरीब मुस्लिम लड़कियों का सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, श्रमिक भरण-पोषण योजना, उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना, शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना, मुख्यमंत्री प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना, आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना, शिक्षुता प्रशिक्षण योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, कृषि उपकरण सब्सिडी योजना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें