अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा और रवि योग का अद्भुत संयोग
ज्योतिष। शास्त्र के अनुसार अनंत चतुर्दशी 9 सितम्बर 2022 को है, इस बार अनंत चतुर्दशी पर बेहद ही शुभ योग बन रहा है, जिससे विष्णु भगवान की पूजा से मनवांछित परिणाम मिलेंगे। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा की जाती है और अनंद चतुर्दशी इसलिये भी खास होता है कि इस दिन धूमधाम से गणपति बप्पा को विदाई भी की जाती है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं। मान्यता है कि सुकर्मा योग में कोई भी शुभ कार्य करने से जरूर सफलता मिलती है, वहीं, रवि योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है। सुकर्मा योग 8 सितम्बर 2022 को रात 9 बजकर 41 मिनट से शुरू हो रहा है और 9 सितम्बर 2022 को शाम 6 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। वहीं, रवि योग 9 सितंम्बर को सुबह 6 बजकर 10 मिनट से सुबह 11 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें