स्कूल यूनीफॉर्म में माल और पार्क नहीं घूम पाएंगे विद्यार्थी
प्रयागराज। अब स्कूल कॉलेज से बंक मारकर सार्वजनिक स्थान पर विद्यार्थी नहीं घूम पाएंगे। स्कूल ड्रेस में उन्हें सार्वजनिक स्थान पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसके साथ ही एक सप्ताह में कार्रवाई करते हुए आयोग को अवगत कराने के लिए लिखा है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने पत्र में लिखा है कि यह संज्ञान में आया है कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र और छात्राएं विद्यालय न जाकर सार्वजनिक स्थानों पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट इत्यादि में जाकर समय व्यतीत करते हैं। ऐसी परिस्थितियों में अप्रिय घटना की भी आशंका बन जाती है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं कि विद्यार्थी घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकलते और फिर घूमते फिरते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा है कि अपने जिले के समस्त सार्वजनिक स्थानों पर विद्यालय समय में स्कूली यूनिफार्म पहने हुए छात्र-छात्राओं का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाए। वहीं इस सम्बन्ध में शिक्षक विनीत गुप्ता का कहना है कि ऐसा नियम सभी स्कूलों में लागू होना चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें