बादशाह ने दी सज्जन को नौकरी

बोधकथा। बादशाह को एक नौकर की आवश्यकता थी, इसके लिये तीन उम्मीदवार बादशाह के सामने पेश किए गए। बादशाह ने उन तीनों उम्मीदवारों से पूछा कि यदि मेरी और तुम्हारी दाढ़ी में साथ-साथ आग लगे तो पहले किसकी बुझाओगे? पहले उम्मीदवार ने कहा कि मैं पहले आपकी दाढ़ी बुझाऊँगा। दूसरे ने कहा कि पहले मैं अपनी दाढ़ी बुझाऊँगा। तीसरे ने कहा कि एक हाथ से अपनी और दूसरे हाथ से आपकी बुझाऊँगा। बादशाह ने तीसरे आदमी को नौकरी दे दी। बादशाह ने दरबारियों से कहा कि जो अपनी उपेक्षा करके दूसरों का भला करता है वह अव्यावहारिक है। जो स्वार्थ को ही सर्वोपरि समझता है वह नीच है और जो अपनी और दूसरों की भलाई का समान रूप से ध्यान रखता है उसे ही सज्जन कहना चाहिए। बादशाह ने कहा कि मुझे सज्जन व्यक्ति की जरूरत थी इसलिये तीसरे आदमी को नौकरी पर रखा गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा