रक्षाबन्धन पर्व पर बहनों के लिए की गई विशेष व्यवस्था

लखनऊ। कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने 12 अगस्त को रक्षाबन्धन पर्व पर उत्तर प्रदेश के सभी जेलों में निरूद्ध कैदियों के लिये विशेष व्यवस्था की है। मंत्री ने कारागार महानिरीक्षक को निर्देश दिये हैं कि रक्षाबन्धन पर्व के दिन आने वाले बंदियों के परिजनों, बहनें जो राखी बांधने आयेंगी, उनके मिलने, राखी बांधने के लिये स्लाट बनाकर राखी बांधने और पर्व मनाने की व्यवस्था की जाये। श्री राही ने महानिरीक्षक को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि रक्षाबन्धन पर्व के दिन आने वाले परिजनों व बहनों के लिए शिविर लगाकर बैठने की व्यवस्था के साथ ही उनके जलपान की व्यवस्था भी की जाये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन 'सबका साथ सबका विकास' के तहत सभी को खुशी मनाने का अवसर समान रूप से मिलना चाहिए। सुरेश राही ने कहा है कि स्वयं सहायता समूहों की सहायता से इस पर्व को भव्य तरीके से मनायें। रक्षाबन्धन का त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। यह भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा से जुड़ा हुआ है। इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर रक्षा धागा बांधकर उनके लम्बी आयु और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। जेलों की कड़ी व्यवस्था के कारण बहनें इस पर्व को सौहार्द से नहीं माना पातीं, इसलिए पहले से ही व्यवस्था दुरुस्त रखें, जिससे हमारी बहनों को राखी बांधने में सहूलियत हो।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वृष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है नवम्बर 2020

26 नवम्बर 2020 को है देवउठनी एकादशी, शुरू होंगे शुभ कार्य

15 मई से सूर्य मेष से वृषभ राशि में जाएंगे, जानें किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा