हरियाली अमावस्या पर पुष्य योग का दुर्लभ संयोग, सोना खरीदना बेहद शुभ
ज्योतिष। श्रावण या सावन के पवित्र महीने के दौरान होने वाली पूर्णिमा को हरियाली अमावस्या के रूप में जाना जाता है और इसे अति शुभ माना जाता है। सावन महीने की अमास्या को हरियाली अमावस्या कहते हैं। इस अमावस्या तिथि को पितरों की प्रसन्नता और देवों की कृपा पाने के लिए वृक्षारोपण करने की परम्परा है। इस बार यानि अमावस्या तिथि पर दीपावली के समान शुभ योग बना है। पुराणों में हरियाली अमावस्या का महत्व वर्णित हैं। माना जाता है कि हरियाली अमावस्या पर शिवजी की पूजा पितृ स्वरूप में की जाती है। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। हरियाली अमावस्या की तिथि के प्रकृति से सम्बन्धित भी माना जाता है। हरियाली अमावस्या के दिन पीपल की पूजा करके इसके फेरे लिए जाते हैं और मालपुओं का भोग लगाया जाता है। इस दिन पीपल, बरगद, केला, नीबू, तुलसी आदि का वृक्षारोपण करना अतिशुभ माना जाता है। दरअसल वृक्षों की प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करने के पर्व के रूप में भी हरियाली अमावस्या को जाना जाता है। हरियाली अमावस्या 27 जुलाई दिन बुधवार को रात 9 बजकर 11 मिनट से होगी, जो बृहस्पतिवार रात यानि 28 जुलाई की रात 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। लेकिन पूजा-पाठ उदया तिथि में मान्य होती है इसलिए हरियाली अमावस्या की पूजा 28 जुलाई को की जाएगी। इस दिन गुरु पुष्य योग के साथ अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे महायोग उपस्थित हो रहे हैं। इन योग में पूजा-अर्चना करने के शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जो भी शुभ काम इस दिन किए जाएंगे उसमें सफलता मिलेगी। 28 जुलाई को बनने वाला गुरु पुष्य योग इसलिए बेहद खास है क्योंकि इसी अमावस्या तिथि है। इस दिन गुरु भी वक्रत्व की ओर बढ़ाना शुरू करेंगे। ऐसे में जो लोग सोना या घर, जमीन, वाहन, दुकान या कोई अन्य सम्पत्ति खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए हरियाली अमावस्या बेहद शुभ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें