आजकल ट्रेंड में है लाइट लिपस्टिक और हैवी मस्कारा
जीवनशैली : त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है। एक के एक बाद एक त्यौहार आएंगे। वैसे तो हर कोई त्यौहार के आने से खुश होता है लेकिन महिलाओं को ज्यादा खुशी होती है। क्योंकि त्यौहारों में उन्हें सजने संवरने और तैयार होने का मौका मिलता है। आप चाहे कैसी भी ड्रेस पहनें, अगर उसमें मेकअप का तड़का लगा लिया जाए तो बात ही कुछ और हो जाती है। मेकअप तो हमेशा वही रहता है, बस उसे करने का तरीका बदल जाता है। आजकल नए तरह का मेकअप ट्रेंड में है।
आजकल ड्रेस से मैचिंग आईशैडो लगाने का फैशन पुराना हो चुका है। इसके बजाय हैवी मस्कारा और फेक लैशेज का इस्तेमाल करें। ये आपके लुक को नेचुरल दिखाने के साथ ही आपको एलीगेंट लुक भी देगा। अगर आप चाहें तो सिंगल लाइन लाइनर के अलावा विंग लाइनर भी लगा सकती हैं।
आजकल ड्रेस से मैचिंग आईशैडो लगाने का फैशन पुराना हो चुका है। इसके बजाय हैवी मस्कारा और फेक लैशेज का इस्तेमाल करें। ये आपके लुक को नेचुरल दिखाने के साथ ही आपको एलीगेंट लुक भी देगा। अगर आप चाहें तो सिंगल लाइन लाइनर के अलावा विंग लाइनर भी लगा सकती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें