क्रिकेट इतिहास में 132 साल बाद दो टेस्ट मैच में चार कप्तान
जानकारी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। 2016 के बाद अब 2021 में वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 132 साल बाद दो टेस्ट मैच में चार कप्तान बनाये गये। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गये पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए अजिंक्य रहाणे और न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन कप्तान थे, दूसरे टेस्ट में दोनों खिलाड़ी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान टॉथ लाथम हैं।
132 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चार कप्तान शामिल हुए हैं। पहली बार 1889 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान चार कप्तान बनाये गये थे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ओवेन डुनेल और विलियम मिल्टन थे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान ऑब्रे स्मिथ और मोंटी बोडेनहुई थे। उस समय इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें